नौतनवा/भैरहवा (सिद्धार्थनगर) नेपाल के भैरहवा स्थित एक्वा वाटर पार्क में रविवार, 13 जुलाई को एक दर्दनाक हादसे में नौतनवां नगर निवासी युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहिद अंसारी (निवासी वार्ड नंबर-13, नौतनवां) के रूप में हुई है। शाहिद अपने दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए वाटर पार्क गया था, जहां यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्विमिंग पूल में नहाते समय अचानक शाहिद गहराई में चला गया और डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने वाटर पार्क प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पार्क में न तो प्रशिक्षित लाइफ गार्ड मौजूद थे और न ही कोई आपातकालीन बचाव सुविधा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैल गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नौतनवां नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान तत्काल मौके पर पहुंचे और वाटर पार्क के संचालक कृष्ण चंद शर्मा से बातचीत की। वहीं सिद्धार्थनगर नगर पालिका के मेयर इश्तियाक अहमद खान ने भी घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मेयर, चेयरमैन और पार्क संचालक की पहल पर मृतक के परिवार को 8.5 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई, जिसे तत्काल परिजनों को सौंप दिया गया। मुआवजे के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली, हालांकि परिवार अभी भी गहरे शोक में डूबा हुआ है।
मेयर इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी वाटर पार्कों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

