Emergency Tips: किसी को करंट लग जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम बचा सकता है जान

अगर किसी व्यक्ति को करंट लग जाए तो घबराने के बजाय तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाना उसकी जान बचा सकता है। जानें किन सावधानियों और प्राथमिक इलाज से बड़ा खतरा टाला जा सकता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 July 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: बिजली से जुड़े हादसे आमतौर पर बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। खासकर जब किसी व्यक्ति को अचानक करंट लग जाए, तो लोग घबरा जाते हैं और गलत कदम उठा लेते हैं। लेकिन अगर आप ठंडे दिमाग से सही कदम उठाएं तो किसी की जान बचाई जा सकती है। यहां हम बता रहे हैं कि करंट लगने की स्थिति में सबसे पहले क्या करें, क्या न करें और प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) के क्या उपाय तुरंत अपनाने चाहिए।

सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें

जब किसी को करंट लग रहा हो, तो सीधे उसे छूने की गलती न करें। क्योंकि ऐसा करने से आप भी बिजली की चपेट में आ सकते हैं। पहले यह सुनिश्चित करें कि बिजली का स्रोत बंद हो गया है। अगर मेन स्विच या पावर सप्लाई को बंद कर सकते हैं, तो तुरंत करें।

सूखी लकड़ी या प्लास्टिक की चीज से व्यक्ति को अलग करें

अगर बिजली का कनेक्शन बंद नहीं हो पा रहा हो, तो किसी सूखी लकड़ी, रबड़ या प्लास्टिक की छड़ी या झाड़ू से व्यक्ति को बिजली के स्रोत से अलग करें। कभी भी धातु (metal) की चीज या गीले हाथों से ऐसा न करें। यह खतरनाक हो सकता है।

अगर व्यक्ति बेहोश हो जाए तो सांस और पल्स चेक करें

अगर व्यक्ति होश में नहीं है, तो तुरंत देखें कि वह सांस ले रहा है या नहीं और उसकी नब्ज (pulse) चल रही है या नहीं। अगर सांस नहीं चल रही, तो सीपीआर (CPR) देने की तैयारी करें। जब तक एम्बुलेंस नहीं आ जाती, तब तक जरूरी प्राथमिक चिकित्सा देते रहें।

जल्द से जल्द एम्बुलेंस बुलाएं या अस्पताल पहुंचाएं

भले ही व्यक्ति सामान्य लगे, फिर भी करंट लगने के बाद अंदरूनी चोटें या हार्ट रिदम में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना जरूरी है। अगर व्यक्ति की त्वचा जल गई है, तो जलने के इलाज की भी जरूरत हो सकती है।

जलने या चोट लगने पर प्राथमिक उपचार दें

अगर करंट लगने से त्वचा जल गई हो, तो उस पर ठंडा पानी डालें, लेकिन बर्फ का इस्तेमाल न करें। जलन वाले स्थान को कपड़े से हल्के से ढकें, ताकि धूल-मिट्टी न लगे। फफोले को फोड़ने की कोशिश न करें।

Location : 

Published :