

‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने ज़ोर पकड़ लिया है। फिल्म ने अब तक देशभर में ₹17.44 करोड़ की प्री-सेल कर ली है, जिसमें ₹9.22 करोड़ टिकट बिक्री से और शेष ब्लॉक सीट्स से आए हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन साझा कर रही है, जिससे दर्शकों में भारी उत्साह है।
वॉर 2' की एडवांस बुकिंग ने पार किया ₹17 करोड़
Mumbai: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की रिलीज़ अब महज कुछ घंटों दूर है, और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है और बुधवार सुबह 8 बजे तक इसने देशभर में ₹9.22 करोड़ की कमाई कर ली थी, वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ मिलाकर कुल ₹17.44 करोड़ की प्री-सेल हो चुकी है।
फिल्म 15 अगस्त को रजनीकांत की ‘कूली’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही है। दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त बज है और देशभर के सिनेमाघरों में खास तैयारी की गई है। ‘वॉर 2’ की सबसे बड़ी यूएसपी ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है, साथ ही कियारा आडवाणी का ग्लैमर भी फिल्म को मजबूत बना रहा है।
एडवांस बुकिंग के साथ-साथ टिकट की कीमतों ने भी दर्शकों को चौंका दिया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाज़ा स्थित मैसन आईनॉक्स में ‘वॉर 2’ का सबसे महंगा टिकट ₹2,620 में बिक रहा है। इसके बावजूद, ये शो हाउसफुल के करीब पहुंच चुके हैं। प्रीमियम सीट्स और मेट्रो शहरों में टिकटों की कीमत ₹1000 से ऊपर चल रही है, जो दर्शाता है कि फिल्म को लेकर कितनी उत्सुकता है।
ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी
रिपोर्ट के अनुसार...
कुल मिलाकर अब तक 3,23,022 टिकट बिक चुके हैं। हालांकि ये आंकड़े 'टाइगर 3' और 'पठान' से पीछे हैं, जिन्होंने क्रमशः ₹22.97 करोड़ और ₹32.01 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी।
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट ₹400 करोड़ है और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए ₹70 करोड़ की फीस ली है, जबकि ऋतिक रोशन ने ₹50 करोड़ और मुनाफे में हिस्सेदारी ली है।
अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ‘वॉर 2’ पहले दिन ‘पठान’ (₹57 करोड़) और ‘टाइगर 3’ (₹44.5 करोड़) की ओपनिंग को चुनौती दे पाएगी या नहीं। लेकिन एक बात साफ है कि ऋतिक और एनटीआर की यह जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल हो रही है।