Urvashi Rautela: लंदन एयरपोर्ट पर उर्वशी रौतेला का बैग चोरी, एयरपोर्ट सुरक्षा पर उठे सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, और इस बार वजह है एक बड़ा चोरी का मामला। अभिनेत्री ने दावा किया है कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उनका लग्जरी बैग, जिसमें लगभग ₹70 लाख रुपये के कीमती गहने थे, चोरी हो गया है। इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 July 2025, 3:49 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उनका कीमती बैग चोरी हो गया है। यह बैग न केवल ब्रांडेड था बल्कि उसमें लगभग ₹70 लाख रुपये के गहने भी मौजूद थे। उर्वशी विंबलडन मैच देखने लंदन गई थीं और उसी दौरान यह घटना हुई।

उर्वशी की टीम की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह बैग क्रिश्चियन डायर ब्रांड का था और उन्होंने मुंबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि उनके पास बैग का बिल, टिकट और बैगेज टैग भी मौजूद है, बावजूद इसके वह बैग बेल्ट एरिया से गायब हो गया। उन्होंने इसे एयरपोर्ट सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए चिंता व्यक्त की।

"यह सिर्फ बैग की चोरी नहीं, सुरक्षा का सवाल है" — उर्वशी

स्टेटमेंट में उर्वशी ने कहा, “एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और विंबलडन में आमंत्रित ग्लोबल आर्टिस्ट के रूप में, यह घटना मेरे लिए काफी चौंकाने वाली और परेशान करने वाली है। यह सिर्फ मेरा बैग नहीं, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा, जवाबदेही और सिस्टम की विफलता का प्रतीक है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने एमिरेट्स सपोर्ट टीम और गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

उर्वशी की मां ने भी लगाया था पूर्व मैनेजर पर चोरी का आरोप

ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी चोरी के मामले को लेकर चर्चा में आई हैं। कुछ हफ्ते पहले, उनकी मां मीरा रौतेला ने उनकी पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर 2015 से 2017 के बीच चोरी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि वेदिका को 24x7 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के रूप में रखा गया था और उसने उर्वशी के निजी सामान की देखभाल की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन बाद में कई बार चोरी और धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आईं।

उर्वशी का करियर

उर्वशी रौतेला न केवल ब्यूटी पेजेंट विनर हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमाया है। वह ‘सिंह साहब द ग्रेट, सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘लव डोज’ और ‘बिजली की तार’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी धमाल मचाया है। हाल ही में वह सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में एक आइटम नंबर करती दिखाई दीं थीं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 31 July 2025, 3:49 PM IST