TRP List Week 42: ‘अनुपमा’ ने फिर मारी बाजी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को मिली टक्कर, जानें टॉप 10 शोज की लिस्ट

42वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी हो चुकी हैं। ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बीच इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिली। जानें कौन-सा शो रहा नंबर वन और किन शोज ने टॉप 10 में बनाई जगह।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 30 October 2025, 2:20 PM IST

Mumbai: टीवी दर्शकों के बीच हर हफ्ते की TRP List का बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनके पसंदीदा शोज किस पायदान पर हैं। इस बार 42वें हफ्ते की TRP रेटिंग्स जारी हो चुकी हैं और हमेशा की तरह इसमें फिर से बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

अनुपमा ने बरकरार रखा नंबर वन का ताज

रुपाली गांगुली स्टारर शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर TRP चार्ट में पहला स्थान हासिल किया है। शो को इस हफ्ते 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। हालांकि, इतना ही स्कोर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को भी मिला, लेकिन रीच के मामले में ‘अनुपमा’ थोड़ी आगे निकल गई।

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा ड्रामा और पारिवारिक ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अनुपमा का संघर्ष और परिवार के रिश्तों में आई खटास की कहानी लोगों को जोड़ रही है।

दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

एकता कपूर के इस क्लासिक शो के रिबूट वर्जन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने इस हफ्ते भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शो में तुलसी की पर्सनल लाइफ में आए तूफान और पारिवारिक ड्रामा ने दर्शकों को बांधे रखा। TRP में अनुपमा से सिर्फ मामूली अंतर से पीछे रहते हुए शो ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

तीसरे स्थान पर ‘उड़ने की आशा–सपनों का सफर’

दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका शो ‘उड़ने की आशा’ तीसरे स्थान पर रहा। शो की कहानी एक आम लड़की के संघर्ष और सपनों को पूरा करने की यात्रा पर आधारित है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Tv serial update: अनुपमा और राही के इमोशनल मिलन से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा, गौतम की एंट्री से आएगा नया ट्विस्ट

चौथे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

राजन शाही का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। इस हफ्ते शो ने चौथा स्थान हासिल किया है। शो में अब चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है, जो दर्शकों को इमोशनल और फैमिली कनेक्शन से जोड़ती है।

टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह

पांचवें नंबर पर है शो ‘उड़ने की आशा’, जबकि छठे नंबर पर शरद केलकर और निहारिका चौकसे का शो ‘तुम से तुम तक’ छा गया है। यह शो 2025 में शुरू हुआ था और धीरे-धीरे दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

Anupama Serial: माही- ईशानी की हरकतों से उलझेंगे रिश्ते, क्या कोठारी फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?

  1. सातवें नंबर पर है कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चशमा’, जो अपनी पुरानी पहचान बनाए हुए है।
  2. आठवें नंबर पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने जगह बनाई है, जो इस सीजन में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
  3. नौंवें नंबर पर है ‘वसुधा’, जबकि दसवें नंबर पर ‘गंगा माई की बेटियां’ ने एंट्री मारी है।

वहीं, रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ इस बार 11वें स्थान पर रहा, जो दर्शाता है कि दर्शक पारिवारिक और इमोशनल शोज के साथ-साथ रियलिटी कंटेंट को भी पसंद कर रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 30 October 2025, 2:20 PM IST