हिंदी
फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का आधिकारिक टीज़र मंगलवार को रिलीज़ किया गया। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में फरहान, परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं।
‘120 बहादुर’ का टीज़र रिलीज़(Img: Instagram)
New Delhi: फरहान अख्तर की आगामी युद्ध ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' का धमाकेदार टीज़र मंगलवार को रिलीज़ हो गया। इस टीज़र ने दर्शकों के बीच गहरी उत्सुकता और भावनात्मक प्रतिक्रिया पैदा की है। फिल्म में फरहान अख्तर पहली बार सेना के योद्धा मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के रेजांग ला की लड़ाई में अद्भुत नेतृत्व और बलिदान के प्रतीक थे।
फरहान की पत्नी शिबानी अख्तर ने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'यह शानदार है! आप और आपके साथियों पर इससे ज़्यादा गर्व नहीं हो सकता @faroutakhtar, आपसे प्यार करती हूँ।'
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की थीम को दर्शाते हुए लिखा, "ये वर्दी न सिर्फ़ उससे, बल्कि बलिदान की भी माँग करती है।"
बहन ने की भाई की तारीफ़
जोया अख्तर, जो फरहान की बहन और जानी-मानी फिल्म निर्देशक हैं, ने भी टीज़र शेयर करते हुए अपने भाई की तारीफ़ की। वहीं अर्जुन कपूर, रिया चक्रवर्ती, गजराज राव, फराह खान और शरवरी जैसे कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी टीज़र की तारीफ़ की और फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता जताई।
फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राज़ी' घई ने किया है, जबकि इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 1962 के उस ऐतिहासिक पल पर आधारित है जब 13 कुमाऊँ रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 भारतीय सैनिकों ने लगभग 3000 चीनी सैनिकों से लोहा लिया था।
श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत
निर्माताओं ने इस फिल्म को एक श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत किया और लिखा, 'इतिहास का एक ऐसा क्षण जहाँ साहस ने हार मानने से इनकार कर दिया।”
टीज़र जहाँ बर्फ से ढके युद्धक्षेत्र की झलक दिखाता है, वहीं दूसरी ओर सैनिकों की बहादुरी और अटूट संकल्प दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। फरहान अख्तर का लुक और संवाद अद्भुत प्रभाव छोड़ते हैं। वह फिल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह के रूप में भारतीय सैनिकों का नेतृत्व करते नज़र आएंगे।
‘120 बहादुर’ की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे विभिन्न स्थानों पर की गई है, जिससे फिल्म में वास्तविकता का एहसास होता है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और देशभक्ति और वीरता पर आधारित फिल्मों के प्रेमियों के बीच अभी से चर्चा का विषय बन गई है।