

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आएंगी। शो में दोनों बहनों की मस्ती, हंसी-ठिठोली और शमिता की लव लाइफ पर चर्चा से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
Mumbai: कॉमेडी की दुनिया में सबसे चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए तैयार है। इस बार शो में रक्षाबंधन का स्पेशल सेलिब्रेशन रखा गया है, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कुछ खास भाई-बहन जोड़ियां नजर आएंगी। शो के लेटेस्ट प्रोमो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ स्टेज पर नजर आ रही हैं, जहां दोनों बहनों की बॉन्डिंग, हंसी-मजाक और कुछ निजी खुलासे देखने को मिलेंगे।
लव लाइफ पर मजाकिया कमेंट
शो के प्रोमो में शिल्पा शेट्टी कपिल शर्मा से बात करते हुए अपनी बहन शमिता की लव लाइफ पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करती हैं। शिल्पा कहती हैं कि शमिता का लड़कों के मामले में बेंचमार्क बहुत ज्यादा हाई है। इस पर शमिता तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, “नहीं ऐसा नहीं है।” तभी कपिल पूछते हैं, “आप सिंगल हैं, लेकिन क्या आपको लड़के पसंद हैं?” इस पर शमिता थोड़ा चौंकते हुए कहती हैं, “बिल्कुल पसंद हैं। आप कहना क्या चाहते हो?” इस पल पर शिल्पा जोर-जोर से हंसने लगती हैं और पूरा माहौल हंसी से भर जाता है।
इस खास एपिसोड में सिर्फ शिल्पा और शमिता ही नहीं, बल्कि एक और चर्चित सिबलिंग जोड़ी भी नजर आने वाली है एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई एक्टर साकिब सलीम। दोनों भाई-बहन की जोड़ी भी शो में अपनी मस्ती से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
अब तक कुंवारी हैं शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी की निजी जिंदगी की बात करें तो वह अब तक कुंवारी हैं और 46 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। हालांकि, एक वक्त था जब उनका नाम टीवी एक्टर राकेश बापट के साथ जुड़ा था। दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी। फैंस ने उन्हें प्यार से ‘#शरा’ नाम भी दे दिया था। लेकिन शो के बाद भी रिश्ते की गर्मजोशी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। लगभग एक साल के अंदर ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। उनके ब्रेकअप की असली वजह आज तक सामने नहीं आई है।
अब इस रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड के जरिए शमिता एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने परिवार और बहन के साथ चुलबुले अंदाज में। दर्शकों को यह एपिसोड न सिर्फ हंसाएगा, बल्कि भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते की झलक भी देगा।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का यह स्पेशल एपिसोड नेटफ्लिक्स पर जल्द स्ट्रीम होने वाला है और फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है।