हिंदी
रणबीर कपूर ने अपने जन्मदिन पर फैंस के साथ लाइव बातचीत में “एनिमल पार्क”, “लव एंड वॉर” और “ब्रह्मास्त्र 2” को लेकर दी बड़ी अपडेट। 2027 में शुरू होगी “एनिमल पार्क” की शूटिंग। इस बातचीत में रणबीर ने ‘एनिमल पार्क’, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘लव एंड वॉर’ को लेकर कई अहम खुलासे किए।
रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा
Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। 28 सितंबर को अपने बर्थडे के दिन रणबीर कपूर ने लाइव सेशन के जरिए अपने चाहने वालों से बातचीत की और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं। इस बातचीत में रणबीर ने 'एनिमल पार्क', 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'लव एंड वॉर' को लेकर कई अहम खुलासे किए।
रणबीर कपूर की 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर का दमदार अभिनय और डबल शेड्स वाला किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके सीक्वल 'एनिमल पार्क' का बेसब्री से इंतजार है।
लाइव सेशन में रणबीर ने कहा, 'एनिमल पार्क 2027 में शुरू होनी चाहिए। संदीप वांगा ने मुझसे फिल्म के आइडिया, किरदार और म्यूजिक को लेकर बातचीत की है। यह वाकई में बहुत क्रेजी और एक्साइटिंग है। मैं सेट पर लौटने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'
रणबीर कपूर ने 2027 को लेकर दी अपडेट
गौरतलब है कि इससे पहले भी रणबीर कपूर ने संकेत दिए थे कि संदीप वांगा इस फिल्म को ट्रिलॉजी के रूप में बनाना चाहते हैं। एनिमल पार्क में रणबीर का डबल रोल होगा वे हीरो भी होंगे और विलेन भी, जो इस फिल्म को और भी खास बना देता है।
Alia Bhatt ने शेयर की Ranbir Kapoor की क्यूट फोटो, टीशर्ट पर दिखा बेटी Raha का नाम
रणबीर ने लाइव में बताया कि उनकी अगली फिल्म लव एंड वॉर अगले साल यानी 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। इस फिल्म में उनकी को-स्टार होंगी आलिया भट्ट और विक्की कौशल। फिल्म का निर्देशन करेंगे संजय लीला भंसाली। रणबीर ने आलिया को ‘टैलेंटेड’ और विक्की कौशल को ‘ब्रिलियंट’ एक्टर बताया। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जिसकी शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
इसके अलावा रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि निर्देशक अयान मुखर्जी फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म के पहले भाग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। वे रामायण फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस पौराणिक फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी।
No related posts found.