Mumbai: लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में परिधि की असली पहचान सामने आने वाली है, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच जाएगा। दर्शक इस मोड़ को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि अब तक की कहानी में छुपी सच्चाई धीरे-धीरे खुल रही है और रिश्तों में दरार पैदा हो रही है।
तुलसी और परिधि की बातचीत
हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि तुलसी किचन में काम कर रही होती है, तभी परिधि वहां आती है। तुलसी उससे पूछती है कि अगर कुछ खाने का मन हो तो बता दे। लेकिन परिधि कहती है कि उसे कुछ खाने का मन नहीं है और वो दुखी होकर कहती है कि इस घर में उसका कोई अपना नहीं है। यह सुनकर दर्शकों के बीच सहानुभूति बढ़ गई है क्योंकि परिधि खुद को अलग-थलग महसूस कर रही है।
विक्रम का फोन और परिधि की घबराहट
इसी दौरान तुलसी का फोन बजता है और उसमें विक्रम का कॉल आता है। परिधि डर जाती है क्योंकि उसे लगता है कि अब उसकी असलियत सबके सामने आ जाएगी। फोन पर विक्रम तुलसी से उस मैसेज के बारे में बात करना चाहता है जो उसने भेजा था, लेकिन तुलसी कहती है कि उसे ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला। इससे परिधि और ज्यादा घबराकर सोचने लगती है कि उसकी सच्चाई खुल जाएगी।
अंगद की तबीयत बिगड़ी
ऑफिस में अंगद बीमार पड़ जाता है। वृंदा उसकी देखभाल करती है और उसे दवा लेने के लिए कहती है। दोनों के बीच की बातचीत दर्शकों को रोमांटिक और इमोशनल ट्विस्ट की ओर ले जा रही है। इसी दौरान परिधि ऑफिस में आती है और वृंदा को शक होता है कि वो किसी पुराने मामले से जुड़ी है।
नॉयना का नया खेल
आने वाले एपिसोड में नॉयना अजय से उसके सारे डील छीन लेगी। अजय मदद की गुहार लगाएगा, लेकिन नॉयना उसे ताने देकर कहेगी कि न तो वो उसका निजी है और न ही व्यावसायिक रिश्ता। इससे अजय की परेशानियाँ और बढ़ेंगी।
वृंदा के सामने आएगी परिधि की सच्चाई
वृंदा अपने घर में एक बातचीत सुनती है, जिसमें राणविजय किसी की शादी तोड़ने और पूरे ससुराल को जेल भिजवाने की बात कर रहा होता है। यह सुनकर वृंदा परेशान हो जाती है और तुलसी को फोन कर अपने चॉल बुलाती है ताकि वो खुद जाकर परिधि की सच्चाई जान सके।
नया मोड़ आने वाला है
अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि परिवार परिधि की सच्चाई जानकर कैसे प्रतिक्रिया देगा। नॉयना के षड्यंत्र और रिश्तों में बढ़ते तनाव ने कहानी को रोमांचक बना दिया है। दर्शक इसे लेकर काफी उत्सुक हैं।

