हिंदी
टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज ने तलाक फाइनल कर लिया है। दोनों अलग रहने के बाद जुलाई-अगस्त 2025 में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। कपल के तीन बच्चे हैं और उनकी कस्टडी का निर्णय भी हो चुका है। जानिए तलाक की असली वजह क्या है।
जय भानुशाली और माही विज का तलाक फाइनल
Mumbai: टीवी इंडस्ट्री का फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज अलग हो गए हैं। मीडिया में लंबे समय से इनके बीच अनबन की खबरें चल रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने तलाक के कागजात पर साइन कर दिया था और जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक फाइनल भी हो चुका है।
कुछ महीने पहले जय और माही ने तलाक की कानूनी प्रक्रिया शुरू की थी। दोनों ने अलग रहने का निर्णय लिया और रिश्ते को बचाने की कोशिशें भी की, लेकिन मनमुटाव दूर नहीं हो पाए। इस प्रक्रिया में दोनों ने बच्चों की कस्टडी, संपत्ति और अन्य कानूनी मुद्दों को भी सुलझाया।
जय भानुशाली और माही विज तीन बच्चों के माता-पिता हैं। इनके बच्चे राजवीर, खुशी और तारा हैं। माही ने 2019 में तारा को जन्म दिया था। तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी का निर्णय भी हो चुका है, लेकिन कपल ने अभी इस बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
मशहूर हास्य कलाकार सतीश शाह निकले अंतिम यात्रा पर, जाते-जाते रूला गया हंसाने वाला
रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल के बीच दूरी और भरोसे के मुद्दे तलाक की मुख्य वजह बने। जय और माही पहले साथ में व्लॉगिंग करते थे और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते थे। हालांकि, कुछ समय पहले से ये सभी एक्टिविटीज बंद हो चुकी थीं। कपल के बीच बढ़ती दूरियों और ट्रस्ट इश्यूज ने रिश्ते को कमजोर कर दिया।
टीवी इंडस्ट्री में कपल की यह अलगाव की खबर चर्चा का विषय बन गई है। फैंस और मीडिया उनके रिश्ते के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग जय और माही के तलाक के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।

जय और माही को आखिरी बार अगस्त 2025 में तारा के बर्थडे पर साथ देखा गया था। उसके बाद दोनों ने अलग-अलग सार्वजनिक जगहों पर दिखना शुरू कर दिया। कपल ने सोशल मीडिया पर भी अब आपसी तस्वीरें साझा करना बंद कर दिया है।
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों ने लंबे समय तक साथ में काम किया और टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक बन गए। शादी के दौरान कपल ने कई व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट साझा किए थे।
Anupama Serial: माही- ईशानी की हरकतों से उलझेंगे रिश्ते, क्या कोठारी फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?
फिलहाल जय और माही अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों ने तलाक की प्रक्रिया पूरी कर ली है और बच्चों की परवरिश में सहयोग कर रहे हैं। इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दोनों का फोकस अब अपने करियर और बच्चों पर है।
जय भानुशाली और माही विज का तलाक न केवल टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना है, बल्कि फैंस के लिए भी यह एक शॉकिंग खबर है। कपल ने तलाक के बावजूद बच्चों की परवरिश में साथ काम करने का निर्णय लिया है।
No related posts found.