

‘मस्त-मस्त गर्ल’ के नाम से मशहूर रवीना अब करीब 24 साल बाद तमिल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रवीना टंडन (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन एक बार फिर तमिल सिनेमा की ओर रुख कर रही हैं। 90 के दशक की 'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से मशहूर रवीना अब करीब 24 साल बाद तमिल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वह निर्देशक जोशुआ सेथुरमन की अगली फिल्म 'वकील' में अहम भूमिका निभाएंगी, जिसमें तमिल स्टार विजय एंटनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
साउथ इंडस्ट्री में वापसी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हाल ही में रवीना के फिल्म 'वकील' से जुड़ने की आधिकारिक घोषणा की गई। इस खबर से न सिर्फ उनके फैंस उत्साहित हैं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी उनकी इस वापसी की खूब चर्चा हो रही है। निर्देशक जोशुआ सेथुरमन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने रवीना से कैसे संपर्क किया। उन्होंने कहा, "मेरे कुछ दोस्त बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हैं।
रवीना टंडन (सोर्स-इंटरनेट)
उनके जरिए मैंने रवीना से संपर्क किया और उनसे मेरी पहली फिल्म 'जेंटलवुमन' देखने को कहा। फिल्म देखने के बाद मैंने उन्हें 'वकील' की कहानी सुनाई और उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। वह तुरंत राजी हो गईं।" रवीना टंडन इससे पहले 2001 में आई तमिल फिल्म 'आलवंधन' में नजर आई थीं, जिसे सुरेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया था। उस फिल्म में कमल हासन, मनीषा कोइराला और सरथ बाबू जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ रवीना की भूमिका को भी सराहा गया था।
रवीना टंडन (सोर्स-इंटरनेट)
एक दमदार राजनेता की भूमिका निभाई
हाल ही में रवीना यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने एक दमदार राजनेता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अभिनय में भी उतनी ही दमदार हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना की आने वाली बॉलीवुड फिल्मों में 'हाउसफुल 5' और 'इन गलियों में' शामिल हैं। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इन फिल्मों में दर्शकों को उनके अलग-अलग अवतार भी देखने को मिलेंगे।