कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को होने वाले हैं ट्विन्स? वायरल Video से फैंस को लगा बड़ा झटका, जानिए सच्चाई

टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उनके पति हर्ष लिंबाचिया ट्विन्स का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद फैंस में हलचल मच गई और लोग मान बैठे कि भारती जल्द जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 November 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैंअपनी बेहतरीन कॉमेडी और मस्तमौला अंदाज से लोगों को हंसाने वाली भारती इस बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैंसोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने फैंस के बीच उत्सुकता और हलचल दोनों बढ़ा दी हैंदरअसल, वीडियो में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने मजाक में कहा किहो गए ट्विन्सऔर बस यही बात लोगों के बीच खबर बन गई

वायरल वीडियो का क्या है सच?

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए नजर आती हैं और हर्ष उनके साथ बैठे होते हैंबातचीत के दौरान हर्ष कहते हैं कि वे तीन दिन की ट्रिप पर जा रहे हैं, जिस पर भारती मजाक में जवाब देती हैं किमुझे पता है, काम से जा रहे हो।” इसके बाद भारती अपने फैंस से कहती हैं, “सोचो अगर ये वापस आए और गुड न्यूज़ मिले कि छोटी सी बिटिया...” तभी बीच में हर्ष बोल पड़ते हैं, “कि हो गए ट्विन्स।

Anupama Serial: वनराज ने क्यों छोड़ा अनुपमा शो, सुधांशु पांडे ने खुद बताई वजह

हर्ष की इस बात पर भारती तुरंत उन्हें देखकर कहती हैं, “क्या? ओह शिट। अब तो सबको पता चल गया।दोनों की यह मस्ती भरी बातचीत फैंस के लिए सरप्राइज बन गईवीडियो देखते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी- किसी ने लिखाट्विन्स बहुत क्यूट लगेंगे,” तो किसी ने कहागोले के भाई-बहन का इंतज़ार रहेगा।”

भारती ने दी सफाई

हालांकि, कुछ ही पलों बाद भारती ने मुस्कुराते हुए सच्चाई साफ कर दीउन्होंने कहा, “नहीं भाई, हमारे ट्विन्स नहीं हैंआपने गोले की वीडियो देखी होगी जिसमें वो कहता है कि उसे भाई भी चाहिए, बहन भी चाहिएबस, उसी वजह से सबको शक हो गया।” इस पर पीछे से हर्ष फिर मजाक करते हुए कहते हैं, “मुझे तो तीन की आशा है।” जिस पर भारती हंसते हुए जवाब देती हैं, “तीन क्या ऐसे चिपके होंगे क्या।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti singh Fan (@bharti_family__)

42 साल की उम्र में मां बनीं कैटरीना, विक्की के घर गूंजी किलकारी; बॉलीवुड से उमड़ा बधाइयों का सैलाब

जल्द नन्हें मेहमान का स्वागत करेगा कपल

भारती और हर्ष के बीच यह मजेदार बातचीत देखकर फैंस लोटपोट हो गएहालांकि, भारती ने यह भी संकेत दिया कि वह जल्द अपने परिवार में नए मेहमान का स्वागत करने वाली हैं, लेकिन ट्विन्स की खबर सिर्फ एक मजाक थीबता दें, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी और 2022 में अपने बेटे लक्ष्य (गोला) का स्वागत किया थाभारती अक्सर अपने व्लॉग्स में अपने बेटे और पारिवारिक पलों को शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 November 2025, 5:52 PM IST