‘बागी 4’ का धमाका: पहले ही दिन किया तगड़ा कलेक्शन, क्या टाइगर और संजय की जोड़ी तोड़ेगी रिकॉर्ड?

साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी’ फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट ‘बागी 4’ 5 सितंबर को रिलीज हो चुका है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी वाली यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 September 2025, 4:15 PM IST
google-preferred

Mumbai: साजिद नाडियाडवाला ने 2016 में टाइगर श्रॉफ को लेकर 'बागी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी। इसके बाद दो और पार्ट आए और अब चौथा पार्ट 'बागी 4' बड़े पर्दे पर पहुंच गया है। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन शानदार शुरुआत की और दर्शकों को खींचने में कामयाब रही।

शुरुआती कमाई के आंकड़े

फिल्मों की कमाई से जुड़े आंकड़े देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के अनुसार, रिलीज के दिन दोपहर 3:20 बजे तक 'बागी 4' करीब 5.29 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी थी। ये शुरुआती आंकड़े हैं और अंतिम कलेक्शन इससे ज्यादा होने की उम्मीद है।

कोईमोई की रिपोर्ट में पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 11 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। शुरुआती रफ्तार देखकर लग रहा है कि फिल्म इन उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) 

25 फिल्मों को पछाड़ा

'बागी 4' ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। इनमें 'निकिता रॉय', 'मेट्रो इन दिनों', 'मालिक', 'कंपकंपी', 'फुले', 'इमरजेंसी', 'ग्राउंड जीरो', 'बैडएस रवि कुमार' और 'लवयापा' जैसी 25 फिल्में शामिल हैं।

बागी 4 का टीज़र रिलीज: टाइगर श्रॉफ के डायलॉग्स ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पंच

यही नहीं, इसने बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों जैसे 'देवा', 'परम सुंदरी', 'सन ऑफ सरदार 2', 'धड़क 2', 'महावतार नरसिम्हा', 'भूल चूक माफ' और 'केसरी चैप्टर 2' को भी पछाड़ दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) 

फिल्म की खासियत

'बागी 4' पूरी तरह से टाइगर श्रॉफ के एक्शन और संजय दत्त के दमदार विलेन किरदार पर आधारित है। फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम भूमिकाओं में हैं। दमदार फाइट सीक्वेंस, हाई-ऑक्टेन एक्शन और बड़े सेटअप ने फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा में ला दिया है।

बजट और रिव्यू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। इसे डायरेक्ट किया है ए. हर्षा ने और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने। टाइगर श्रॉफ की फिटनेस और संजय दत्त का खलनायक अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

Baaghi 4: बागी 4 का पोस्टर रिलीज, संजय दत्त को देख फैंस चौंके

Location : 

No related posts found.