

टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 का टीज़र रिलीज हो चुका है। एक्शन, इमोशन और दमदार डायलॉग से भरपूर यह टीज़र फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बागी 4 का टीज़र रिलीज
Mumbai: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म बागी 4 का दमदार टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है। यह टीज़र 1 मिनट 49 सेकंड का है और इसमें जबरदस्त एक्शन, इमोशन और नए चेहरे देखने को मिले हैं। फिल्म को 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म का निर्देशन ए हर्षा ने किया है और इसे CBFC से 'A' सर्टिफिकेट मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि फिल्म में जबरदस्त हिंसा और गंभीर दृश्य दिखाए गए हैं।
कैसा है टीज़र?
टीज़र की शुरुआत होती है एक इमोशनल टोन के साथ, जहां टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की झलक मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, यह पूरी तरह से एक्शन में तब्दील हो जाता है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का अवतार इस बार कुछ हटकर और बेहद खतरनाक है। जहां एक ओर संजय दत्त को हाथ में चाकू लेकर दौड़ते और जले हुए हाथ से सिगार जलाते देखा गया, वहीं टाइगर ने अपने एक्शन सीन्स से दर्शकों को दीवाना बना दिया है।
फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू ने भी दमदार एक्शन सीन्स किए हैं। हरनाज संधू, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, ने शुरुआत से ही दर्शकों पर छाप छोड़ दी है।
डायलॉग और रिएक्शन
टीज़र में टाइगर श्रॉफ के कुछ डायलॉग्स दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। उनके डायलॉग “कुंडी खड़काऊं या सीधा अंदर आऊं?” और “हर आशिक एक विलेन है” को फैंस बार-बार रिपीट कर रहे हैं और इन पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। टाइगर की दमदार डायलॉग डिलिवरी और उनके स्टाइलिश अंदाज़ ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है, जिससे ये डायलॉग्स इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं।
क्या खास है बागी 4 में?