Site icon Hindi Dynamite News

Aneet Padda: ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब इस ओटीटी सीरीज में नजर आएंगी अनीत पड्डा, निभाएंगी दमदार किरदार

‘सैयारा’ फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। वह अपने अगले ओटीटी प्रोजेक्ट में ‘सैयारा’ वाले किरदार से बिल्कुल हट कर नजर आएंगी। ये सीरीज जल्द ही एक बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Aneet Padda: ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब इस ओटीटी सीरीज में नजर आएंगी अनीत पड्डा, निभाएंगी दमदार किरदार

Mumbai: सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली एकट्रेस अनीत पड्डा अब एक बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीत का अगला प्रोजेक्ट एक ओटीटी वेब सीरीज है, जिसका नाम है ‘न्याय’ (Nyaya)। यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा है और इसे निर्देशित कर रही हैं नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया।

दमदार किरदार में नजर आएंगी अनीत

‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीत के फैंस बेसब्री से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। अब यह खबर सामने आई है कि ‘न्याय’ सीरीज में वह एक 17 साल की यौन शोषण पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं, जो एक प्रभावशाली धार्मिक गुरु के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ती है। अनीत पड्डा का यह किरदार न सिर्फ कानूनी चुनौतियों से जूझता है, बल्कि सामाजिक दबाव और बदनामी का भी सामना करता है।

पुलिस के किरदार में नजर आएंगी फातिमा सना शेख 

इस ओटीटी सीरीज में अनीत के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फातिमा एक संवेदनशील पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो पीड़िता के साथ खड़ी रहती हैं। वहीं अर्जुन माथुर एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो इस केस में बड़ा मोड़ लाता है और न्याय की दिशा बदल देता है।

अनीत पड्डा (Img: X)

‘सैयारा’ से पहले ही हो चुकी थी शूटिंग

‘न्याय’ सीरीज को लेकर यशराज फिल्म्स (YRF) से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि “यह प्रोजेक्ट अनीत ने ‘सैयारा’ के साइन करने से पहले ही शूट कर लिया था। इसलिए यह उनके बड़े पर्दे के करियर पर कोई असर नहीं डालेगा। वह एक थिएटर स्टार हैं और YRF की योजना है कि उन्हें जेनरेशन Z का चेहरा बनाया जाए।”

अनीत पड्डा इस वक्त बॉलीवुड की नई स्टार बन चुकी हैं। उनकी फिल्म ‘सैयारा’ में वो एक्टर अहान पांडे के साथ दिखाई दी थी। फिल्म ने 245 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भी बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अनीत को एक मजबूत अभिनय पहचान दी है।

सूत्रों के अनुसार, ‘न्याय’ को एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिसकी तारीख जल्द घोषित की जा सकती है। चूंकि यह प्रोजेक्ट पहले से तैयार है, इसलिए अब केवल रिलीज शेड्यूल पर अंतिम निर्णय बाकी है।

‘न्याय’ अनीत पड्डा के करियर में एक गंभीर मोड़ लाने वाला है। ‘सैयारा’ जैसी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म के बाद इस तरह की सामाजिक और संवेदनशील विषय पर आधारित सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा।

Exit mobile version