Saiyaara Teaser Out: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म का टीज़र रिलीज, जानिए किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

बॉलीवुड में एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत होने जा रही है और इसके केंद्र में हैं अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 May 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत होने जा रही है और इसके केंद्र में हैं अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैय्यारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा बड़े पर्दे पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का टीज़र 30 मई को रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है।

टीज़र में झलकती है भावनात्मक प्रेम कहानी

टीज़र की शुरुआत एक रॉकस्टार की जिंदगी से होती है। जिसमें अहान पांडे का किरदार मंच पर अपनी अदाओं और संगीत से लोगों को दीवाना बनाता नजर आता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात होती है एक रहस्यमयी लड़की से जो है अनीत पड्डा का किरदार। दोनों की मुलाकात प्यार में तब्दील हो जाती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, जीवन में एक बड़ा मोड़ आता है जो उनके रिश्ते की दिशा और दशा बदल देता है।

Saiyaara (Source-Internet)

सैय्यारा (सोर्स-इंटरनेट)

मोहित सूरी, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं, एक बार फिर से एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसमें रोमांस के साथ-साथ दर्द और अलगाव की भी झलक मिलती है।

‘सैय्यारा’ - सिर्फ एक नाम नहीं, एक भावना

फिल्म का शीर्षक ‘सैय्यारा’ अपने आप में ही आकर्षक और रहस्यमय है। टीज़र में इसका अर्थ भी खूबसूरती से उजागर किया गया है - एक ऐसा भटकता हुआ सितारा, जो चमकता है, प्रेरित करता है, लेकिन कभी पूरी तरह किसी के पास नहीं होता। यह शीर्षक न केवल फिल्म की कहानी को प्रतिबिंबित करता है, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ता भी है।

नई जोड़ी, नई ताजगी

अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं। टीज़र में इनकी केमिस्ट्री ताजगी से भरी हुई दिखती है। यशराज फिल्म्स जैसे प्रतिष्ठित बैनर और मोहित सूरी जैसे अनुभवी निर्देशक के साथ काम करना इन नवोदित कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर है।

18 जुलाई 2025 को होगी रिलीज

‘सैय्यारा’ 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग, म्यूज़िक और सिनेमैटोग्राफी को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म युवा दर्शकों के दिलों को छूने वाली एक यादगार प्रेम कहानी बन सकती है।

फिल्म प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार

जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है, दर्शकों में इसकी कहानी, संगीत और प्रस्तुतियों को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। क्या यह प्रेम कहानी दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी? क्या ‘सैय्यारा’ बॉलीवुड की आइकॉनिक लव स्टोरीज़ की सूची में शामिल होगी? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में मिलेंगे, लेकिन फिलहाल इतना जरूर है कि टीज़र ने उम्मीदों को नई उड़ान दे दी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 May 2025, 1:11 PM IST