Patna: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई बड़े चुनावी वादों की घोषणा की। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में महिलाओं, किसानों, जीविका दीदियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।
‘माई बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं को सालाना 30 हजार रुपये
तेजस्वी यादव ने सबसे पहले महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि “माई बहिन मान योजना” शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत हर महिला को सालाना 30,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह राशि हर साल मकर संक्रांति (14 जनवरी) को सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद महिलाएं हर साल 30 हजार रुपये प्राप्त करेंगी, यानी पांच साल में कुल 1.5 लाख रुपये उनकी आर्थिक मजबूती के लिए दिया जाएगा।”
फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इस टूर्नामेंट में होगा आमना-सामना; जानें कौन बना भारत का कप्तान
जीविका दीदियों को स्थायी रोजगार और 30,000 रुपये मासिक वेतन
राजद नेता ने महिलाओं की एक और अहम मांग पर ध्यान देते हुए कहा कि राज्य की जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और अब उन्हें अस्थायी नहीं रहने दिया जाएगा। उनकी सेवाओं के लिए हर जीविका दीदी को 30,000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि “हमारे लिए महिलाएं केवल वोट बैंक नहीं हैं, वे समाज की नींव हैं। हम उन्हें सम्मान और स्थायित्व देंगे।”
कर्मचारियों के लिए नई ट्रांसफर नीति
तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मचारियों के हित में भी महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों चाहे वे शिक्षक हों, पुलिसकर्मी हों या स्वास्थ्यकर्मी का ट्रांसफर और पोस्टिंग उनके होम कैडर के 70 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा। इसका उद्देश्य कर्मचारियों की पारिवारिक सुविधा और स्थानीय जुड़ाव को मजबूत करना है।
किसानों को धान और गेहूं पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
तेजस्वी ने किसानों के लिए भी राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर किसानों को धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सिंचाई के लिए बिजली को पूरी तरह मुफ्त करने का ऐलान किया। फिलहाल राज्य में किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट वसूला जा रहा है, जिसे महागठबंधन सरकार पूरी तरह समाप्त करेगी।
PACS और व्यापार मंडल अध्यक्षों को मिलेगा जनप्रतिनिधि का दर्जा
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राज्य के सभी PACS (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों) और व्यापार मंडलों के अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं का ग्रामीण विकास और व्यापारिक सुधारों में बड़ा योगदान है, इसलिए उन्हें सम्मानजनक भूमिका दी जाएगी।
पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। ये सीटें राज्य के 18 जिलों मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर में आती हैं। इन सभी सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होगी।

