Site icon Hindi Dynamite News

Farrukhabad News: महिला ने ट्रक चालक पर शोषण का लगाया आरोप, 8 साल शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से किया इंकार

एक महिला ने ट्रक चालक जसवीर यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Farrukhabad News: महिला ने ट्रक चालक पर शोषण का लगाया आरोप, 8 साल शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से किया इंकार

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र के नगला खरा निवासी एक महिला ने ट्रक चालक जसवीर यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ लगभग 8 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मामला थाना कोतवाली के ज्योति तिराहा स्थित शंकर मिल वाली गली का है। पीड़िता का पति ट्रक क्लीनर है। करीब 10 साल पहले वह अपने पति के साथ किराए के मकान पर रहने लगी थी, जहां उसकी मुलाकात जसवीर यादव से हुई। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध विकसित हो गए।

प्रेम संबंध और शादी का झांसा

पीड़िता ने बताया कि जसवीर ने शादी का वादा किया और दोनों के बीच प्रेम संबंध कायम हो गए। महिला का कहना है कि उसने अपने पति को इस संबंध की जानकारी भी दी। लेकिन, एक दिन पीड़िता के पति ने उसे और जसवीर को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस घटना के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया और जसवीर की मदद से दूसरी शादी कर ली।

आरोपी का शोषण और बच्ची का जन्म

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जसवीर ने उसके प्रति अपने प्रेम संबंध को जारी रखा। इसके परिणामस्वरूप, महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन, अब जसवीर ने शादी से इनकार कर दिया है और दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है।

पीड़िता की शिकायत और न्याय की गुहार

पीड़िता ने बताया कि उसे पता चला है कि जसवीर दूसरी शादी करने जा रहा है, जिससे वह बहुत दुखी और चिंतित है। उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Exit mobile version