मासूम की दर्दनाक मौत, खुले सेप्टिक टैंक ने ली शबनूर की जान; पढ़ें पूरी खबर

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची शबनूर की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है और मोहल्ले में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 2:05 PM IST

Bareilly: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजी नगर नई बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सात वर्षीय बच्ची की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। यह घटना पूरे मोहल्ले को हिलाकर रख गई है और शोक की लहर दौड़ गई है। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है, जबकि स्थानीय लोग खुले सेप्टिक टैंकों को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

खेलने निकली बच्ची की मौत

मोहल्ला शाहजी नगर नई बस्ती निवासी मोहसिन की सात वर्षीय बेटी शबनूर घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी। हालांकि काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। परिजनों ने और पड़ोसियों ने मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन दो घंटे तक कोई सुराग नहीं मिला।

बरेली: गन्ना भुगतान को लेकर बहेड़ी में हलचल, एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना

देर से मिली बच्ची

तलाशी के दौरान जब सब लोग मकान के पास बने खुले सेप्टिक टैंक की ओर गए, तो अंदर झांकते हुए बच्ची का हाथ दिखाई दिया। यह दृश्य देख अफरा-तफरी मच गई और तत्काल बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से बच्ची को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

परिवार में मचा हाहाकार

बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बावजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मासूम बच्ची की मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है और वे लोग बार-बार इस हादसे को लेकर खुद को दोषी महसूस कर रहे हैं।

बरेली कैफे हिंसा कांड में बड़ा एक्शन: 5 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 अभी भी बाहर

स्थानीय लोगों का गुस्सा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी सामने आया है। लोगों का कहना है कि खुले सेप्टिक टैंक की लापरवाही से कई हादसे हो चुके हैं और प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस तरह के सेप्टिक टैंकों को बंद किया जाए या फिर उनके ऊपर कवर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 2 January 2026, 2:05 PM IST