

रामपुर में चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाया और 32 लाख की चोरी को अंजाम दिया, घटना की जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर
घर में फैला चोरी का सामान
Rampur: उत्तर प्रदेश: जनपद रामपुर में चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन वारदातों में चोरों ने कुल मिलाकर करीब 32 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। पीड़ितों में एक वकील, एक पूर्व प्रधान और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। तीनों घटनाएं शहर के अलग-अलग इलाकों में हुईं, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ी चोरी की वारदात श्रीराम कॉलोनी, रौरा कला में रहने वाले अधिवक्ता राजपाल सिंह के घर में हुई। जानकारी के अनुसार, बीती रात चोरों ने उस वक्त धावा बोला जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। चोर घर में रखे करीब साढ़े सात लाख रुपये नकद और जेवरात समेत कुल 20 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह होते ही परिजनों को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
दूसरी घटना मोहल्ला अस्सदुल्लापुर मिलक, हरियाली बाजार के पास स्थित पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र गंगवार के घर में हुई। चोर यहां से एक लाख रुपए नकद, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और कीमती जेवरात ले गए। चोरी का कुल आकलन करीब 10 लाख रुपए का बताया जा रहा है। घटना के बाद से गंगवार परिवार सदमे में है।
तीसरी चोरी मोहल्ला साहू जी नगर में रहने वाले महेंद्र गंगवार के बंद मकान में हुई। परिवार किसी पारिवारिक कार्य के चलते बाहर गया हुआ था। इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर 20 हजार नकद और करीब दो लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।
तीनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थलों की गहन जांच की गई। रामपुर पुलिस के अनुसार, घटनाओं की आपसी कड़ी को भी जोड़ा जा रहा है और जांच तेज कर दी गई है।
स्थानीय नागरिकों ने चोरी की इन घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।