Tehri Garhwal Road Accident: तोता घाटी के पास कार गहरी खाई में गिरी, 1 की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों की खबर सुनने को मिल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

टिहरी गढ़वाल: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित तोता घाटी में शनिवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। जिससे एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

हादसा देवप्रयाग थाने के  कौड़ियाला और तोता घाटी के बीच महादेव चट्टी के पास हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 36 वर्षीय तुषार गोयल पुत्र मुकेश गोयल निवासी जंक गांव लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कार लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही थी। इस बीच तोताघाटी के पास कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक व्यक्ति ने जान गंवाई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को काफी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को राफ्ट की मदद से कौडियाला तक पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। कार में एक ही शख्स सवार था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के दावों के बाद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। पहला हादसा पैठाणी चैरींखाल मोटरमार्ग पर मलुण्ड के निकट हुआ जहाँ एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पति पत्नी की मृत्य हो गई।

जबकि दूसरा हादसा पौड़ी के भिताई- खंडाह मोटर मार्ग पर हुआ। जहाँ स्कूली बच्चों को लेकर जा रही निजी वैन खाई में जा गिरी। वैन के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में सात बच्चे सहित नौ लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, हादसा करीब ढाई बजे हुआ। बच्चे निजी स्कूल भगत राम न्यू मॉर्डन के थे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने बच्चो को निकाल कर अपने वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

Location :