मेघालय हनीमून में हत्या या हादसा: 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी, क्या चली गई याद्दाश या फिर कर रही ड्रामा?

महिला पुलिस अधिकारी ने सोनम से पूछा कि वह मेघालय से 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर कैसे पहुंची तो उसने जवाब दिया मुझे कुछ याद नहीं है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 8:30 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: मेघालय हनीमून पर गए पति की हत्या में आरोपी सोनम रघुवंशी आखिरकार 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। उसे पुलिस ने अपनी निगरानी में लेकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सोनम की हालत बेहद खराब है। उसने काली टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बाल बिखरे हुए थे, वह बेहद थकी और घबराई हुई दिख रही थी।

पति की हत्या की सुपारी देने का आरोप

सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय घूमने गई थी, लेकिन 2 जून को राजा का शव ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास जंगल में मिला। पुलिस को शक है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर हत्या करवाई। शव मिलने के बाद से सोनम लापता थी, जिसकी तलाश में कई राज्यों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

सोनम बोली- मुझे कुछ याद नहीं

8/9 जून की रात करीब एक बजे सोनम गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर पहुंची और रोने लगी। ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया सोनम बोली भइया-घरवालों से बात करा दो। मैंने उसे अपने फोन से कॉल करने दी और फिर पुलिस को सूचना दी। जब महिला पुलिस अधिकारी ने सोनम से पूछा कि वह मेघालय से 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर कैसे पहुंची तो उसने जवाब दिया मुझे कुछ याद नहीं है।

हत्या को लेकर सोनम का दूसरा बयान

साहिल यादव ने बताया कि सोनम ने एक और कहानी बताई। उसने कहा कि शिलॉन्ग में कुछ बदमाश गहने चुराने की कोशिश कर रहे थे, तभी राजा रघुवंशी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने राजा की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस सोनम की भूमिका को लेकर पहले ही संदेह में थी। अब उसकी जांच और गहन हो गई है।

परिजन पहुंचे गाजीपुर तब भी सोनम से नहीं हुई मुलाकात

सोनम के परिजन और भाई गाजीपुर पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक सोनम से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है। परिजनों ने मीडिया से कहा जब तक सोनम से बात नहीं होती, हम कुछ नहीं कह सकते।

सोनम का मेडिकल जारी

सोनम के अलावा इस केस में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मध्यप्रदेश के बीना से आनंद, इंदौर से राज कुशवाहा, विशाल ठाकुर और आकाश राजपूत के साथ उत्तर प्रदेश के ललितपुर से आकाश लोधी को हिरासत में लिया गया है।

मेघालय पुलिस की टीम गाजीपुर में पहुंची

मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर पहुंची है। जहां सोनम को रखा गया है। उसका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद गाजीपुर पुलिस सोनम को वाराणसी बॉर्डर तक लेकर जाएगी, जहां से मेघालय पुलिस उसे अपनी सुरक्षा में लेकर जाएगी।

Location : 

Published :