Delhi Blast Updates: दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह, अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई नेताओं के बयान आये सामने, जानिये किसने क्या कहा

लाल किले के पास हुए कार धमाके में 11 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हो गए। एनआईए जांच में जुटी है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 November 2025, 11:29 AM IST

New Delhi: सोमवार देर शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए भयावह धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह विस्फोट शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जिससे न केवल वह कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, बल्कि आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। धमाके की गूंज पुरानी दिल्ली के कई हिस्सों चांदनी चौक, दरियागंज और जामा मस्जिद तक सुनाई दी। मौके पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ने लगे।

पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। आग बुझाने के साथ ही घायलों को एलएनजेपी और अरुणा आसफ अली अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लोग घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि कार के मलबे में विस्फोटक पदार्थ के अवशेष मिले हैं, जिससे यह शक और गहराता है कि यह कोई सुनियोजित विस्फोट था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि धमाके के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

लाल किले पर हुआ ब्लास्ट

गृह मंत्री का आधिकारिक बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलने के मात्र 10 मिनट के भीतर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।

अखिलेश यादव ने जताया गहरा शोक

राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए भीषण धमाके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को “बेहद दुखद और गंभीर” बताया और कहा कि इस विस्फोट की हर पहलू से निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट एक बेहद दुखद और गंभीर घटना है। इसकी हर पहलू से जाँच की जाए। इस ब्लास्ट से देश की राजधानी में जो भय व्याप्त हुआ है, उससे जनता को उबारने के लिए तुरंत सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।

Delhi Red Fort Explosion: तस्वीरों में देखें लाल किले पर हुए ब्लास्ट का हाल, NIA की टीम मौके पर पहुंची

राहुल गांधी ने जताया दुख

धमाके के बाद राजनीतिक जगत से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस कठिन समय में मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं और सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

‘दिल को झकझोर देने वाली घटना’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के लिए शक्ति और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

‘ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें’

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।

इतिहास के पन्नों में दर्ज काले अध्याय; जानिये दिल्ली में कब-कब हुए बम धमाके; जान-माल का भारी नुकसान

शशि थरूर ने जताया शोक

शशि थरूर ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट पर लोगों व घायलों की खबरों से राष्ट्रीय स्तर पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है। शशि थरूर ने कहा कि मैं इन घटनाओं से स्तब्ध हूँ। मेरी संवेदनाएँ सभी प्रभावित लोगों, विशेषकर पीड़ित परिवारों के साथ हैं। आस-पास के सभी लोगों से सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह करता हूँ।

‘ऐसे समय में शांति और एकजुटता जरूरी’

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद दुखद है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।

महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली में हुए दुखद कार विस्फोट के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा और दुःख हुआ। नौ अनमोल जानें चली गईं और कई अन्य घायल हो गए। कोई भी शब्द इन परिवारों के दर्द को कम नहीं कर सकता। मेरी प्रार्थना है कि घायलों को जल्द राहत मिले और इस त्रासदी के कारणों की सच्चाई जल्द सामने आए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 9:33 PM IST