Sambhal Crime News: प्रेम प्रसंग में बाधा बनी युवती की हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला

संभल में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 June 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

संभल: जनपद संभल के थाना जुनावई क्षेत्र में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय ज्योति पुत्री झान सिंह निवासी ग्राम मैठोली के रूप में हुई है, जो 1 जून 2025 को सुबह अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसकी तलाश शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीन दिन बाद 3 जून को थाना गुनौर क्षेत्र के जंगल में एक नाले के पास झाड़ियों में युवती का शव बरामद हुआ। शव की पहचान ज्योति के पिता द्वारा की गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी।

सर्विलांस की मदद से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर ली। 8 जून को पुलिस ने आरोपी नीटू पुत्र नसीर निवासी गोबला लहसा सलेमपुर, थाना दादों, जनपद अलीगढ़ को बदायूं हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया।

साथियों ने की हत्या में मदद

आरोपी नीटू ने बताया कि वह और ज्योति एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन हाल ही में ज्योति को शक हुआ कि नीटू किसी और लड़की से शादी कर रहा है, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी बात को लेकर नीटू ने गुस्से में आकर ज्योति की हत्या करने की योजना बना ली। घटना वाले दिन वह उसे बहाने से थाना गुनौर क्षेत्र के जंगल में ले गया, जहां पहले से तय योजना के अनुसार अपने साथियों की मदद से उसने ज्योति का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण संभल अनुकृति शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम की सतर्कता और सक्रियता के चलते हत्या की गुत्थी सुलझ गई है और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। पुलिस अब अन्य संलिप्त सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।

प्रेम संबंधों में असहमति

यह हृदयविदारक घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि प्रेम संबंधों में असहमति और संदेह किस तरह एक निर्दोष जान की कीमत बन सकते हैं।

Location : 
  • Sambhal

Published : 
  • 8 June 2025, 3:21 PM IST

Related News

No related posts found.