Site icon Hindi Dynamite News

Unnao News: सेल्समैन के हाथ का अंगूठा काटा, लाखों की रकम भी छीनी, जानें पूरा मामला

दबंगों ने सेल्समैन के हाथ का अंगूठा काट दिया और करीब 80 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Unnao News: सेल्समैन के हाथ का अंगूठा काटा, लाखों की रकम भी छीनी, जानें पूरा मामला

उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालूद्दीनपुर गांव में सोमवार की रात को मारपीट का मामला प्रकाश में आया। घटना के दौरान दबंगों ने एक सेल्समैन पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दबंगों ने सेल्समैन के हाथ का अंगूठा काट दिया और करीब 80 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली।

पीड़ित का बयान और घटना की जानकारी

आपको बता दें कि पीड़ित युवक का नाम विजय कुमार है, जो गांव में ही एक मोबाइल सेल्समैन के रूप में काम करता है। विजय ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने घर से बाजार जा रहा था तभी कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि दबंगों ने उससे पैसे छीनने के साथ ही उसकी बांह पकड़कर हाथ का अंगूठा काट दिया। विजय का कहना है कि वह वहां से भागकर घर पहुंचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस का प्रारंभिक कदम

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विजय का प्राथमिक उपचार कराया। साथ ही उसके हाथ का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपियों की पहचान और कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक कार्रवाई करने में असमर्थ रही है। वे चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे।

सरकार और पुलिस का आश्वासन

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटना गंभीर है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित को हर संभव मदद दी जाएगी।

Exit mobile version