Road Accident: बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा, चालक की मौत अन्य यात्री घायल, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मुरादाबाद रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 19 June 2025, 2:16 PM IST
google-preferred

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरेली से मुजफ्फरनगर जा रही रोडवेज बस सैदपुर माफी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 6 यात्री घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जब अधिकतर यात्री नींद में थे। अचानक तेज रफ्तार बस नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधा पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घायलों में मुजफ्फरनगर की शादमा, पीलीभीत की सीता और उनके पति 55 वर्षीय विजय कुमार, पीलीभीत के असलम, लखीमपुर खीरी के इम्तियाज और हापुड़ के रहने वाले बस कंडक्टर संदीप कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी ने की हादसे की पुष्टि

बस चालक को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण चालक को आई नींद की झपकी प्रतीत हो रही है।

चालक प्रशिक्षण पर सवाल

यह हादसा चिंता का विषय इसलिए भी बन गया है क्योंकि यह पिछले 15 दिनों में मुजफ्फरनगर डिपो की बस का दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 4 जून को भी इसी रूट पर एक रोडवेज बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने रोडवेज की संचालन व्यवस्था और चालक प्रशिक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवहन विभाग को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। मृतक चालक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और सरकारी स्तर पर सहायता की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Location : 

Published :