

तेजरफ्तार वाहन की टक्कर से दो सगे भाईयों की मौत, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
वाहन की टक्कर से युवक घायल
बिजनौर: जनपद के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिकरी वाला बाईपास पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों भाइयों की पहचान अरमान और फहीम के रूप में हुई है। दोनों साकिर के पुत्र थे और गोवर्धनपुर नवका, थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे। घायल बच्चों की पहचान अल फैज पुत्र शाहरुख और अली पुत्र ताहिर के रूप में हुई है। हादसे के वक्त सभी लोग अफजलगढ़ में चल रहे मेले को देखने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि रोडवेज बस की रफ्तार काफी तेज थी और उसने सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मोहित कुमार ने बताया कि चारों घायलों को रात में ही अस्पताल लाया गया था। अरमान और फहीम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज की आवश्यकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बस और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने और बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।