Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत, ससुरालवालों पर गंभीर आरोप

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चकसरया में एक नवविवाहिता माधुरी यादव (21) का शव गुरुवार देर रात कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर में नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत, ससुरालवालों पर गंभीर आरोप

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चकसरया में एक नवविवाहिता माधुरी यादव (21) का शव गुरुवार देर रात कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। इस बीच मृतका के पिता राधेश्याम यादव, निवासी खड़ेसरी, थाना बड़हलगंज ने बेटी की मौत को दहेज हत्या बताते हुए पति मंटू यादव, ससुर भिखारी यादव, सास और जेठानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटी को दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, मारपीट की जाती थी, बीमार होने पर इलाज भी नहीं कराया जाता था।

राधेश्याम यादव के अनुसार, 22 मई 2025 को बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर की गई थी। 28 मई को विदा होकर वह ससुराल गई और वहीं रहने लगी। कुछ दिनों बाद से ही बेटी का फोन आता था कि पति और ससुराल वाले दहेज में बाइक और पैसे की मांग कर रहे हैं, न देने पर मारते-पीटते हैं।

गुरुवार शाम 7:50 बजे परिजनों को सूचना मिली कि माधुरी ने फांसी लगा ली है। जब परिजन पहुंचे, तो माधुरी मृत अवस्था में पंखे से लटकी मिली। पिता का आरोप है कि बेटी की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया गया।

एक अक्षर की गलती ने बदली किस्मत: 22 दिन जेल, 17 साल बाद बरी हुए राजवीर, पढ़ें पूरी खबर

पिता की लिखित तहरीर पर गोला पुलिस ने पति, ससुर, सास और जेठानी के विरुद्ध BNS की धारा 85, 115/2, 352, 80 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। मृतका के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ताकि मृतका को न्याय मिल सके।

Sonbhadra Accident: शादी के ढाई महीने बाद ही बुझ गया घर का चिराग, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम

Exit mobile version