

शहर की प्रसिद्ध केमिकल निर्माण इकाई ‘दारा इंडस्ट्री’ की मालकिन प्रमोद रस्तोगी की उनके ही घर के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
प्रमोद रस्तोगी की उनके ही घर के अंदर हत्या (सोर्स- रिपोर्टर)
मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ‘परंपरा’ में गुरुवार यानी आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर की प्रसिद्ध केमिकल निर्माण इकाई ‘दारा इंडस्ट्री’ की मालकिन प्रमोद रस्तोगी की उनके ही नौकर ने घर के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जब वह घर में अकेली थीं, तभी नौकर ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी नौकर मौके से फरार हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रमोद रस्तोगी अपने घर पर अकेली थीं। उसी दौरान उनके घरेलू नौकर सचिन ने किसी कारणवश अचानक उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर तेज प्रहार के कारण प्रमोद रस्तोगी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर जैसे ही इलाके में फैली, आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस और अन्य थानों की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घरेलू नौकर सचिन पर संदेह मजबूत हुआ है, क्योंकि घटना के बाद से वह लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
दारा इंडस्ट्री मुरादाबाद की जानी-मानी केमिकल निर्माण कंपनी है, और प्रमोद रस्तोगी न केवल उसकी संचालिका थीं, बल्कि समाजसेवी के रूप में भी उनकी खासी पहचान थी। उनकी हत्या से व्यापारिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
केमिकल निर्माण इकाई ‘दारा इंडस्ट्री’ की मालकिन प्रमोद रस्तोगी की हत्या
पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है
No related posts found.