सोनभद्र में मजार पर मुजावर की हत्या, इलाके के सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बाबा की मजार पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां वर्षों से सेवा कर रहे मुजावर की हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 22 June 2025, 8:38 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक विजयगढ़ किले स्थित मीरानशाह बाबा की मजार पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां वर्षों से सेवा कर रहे मुजावर की हत्या कर दी गई। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी, सीओ, और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस इसे प्राथमिकता पर लेकर जांच कर रही है।

वर्षों से दे रहे थे सेवा

मृतक की पहचान मुजावर मीरानशाह बाबा के रूप में हुई है, जो बीते 30 से 40 वर्षों से किले की मजार की देखभाल कर रहे थे। मृतक के भतीजे असद ने बताया कि उनके चाचा पिछले एक हफ्ते से मजार पर ही रह रहे थे और लगातार सेवा कार्य कर रहे थे।

लाठी से मुजावर पर हमला

घटना के संबंध में असद ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसने पहले पास के तालाब में स्नान किया और फिर मजार की ओर गया। वहां उसने मुजावर से पूछा कि वे कौन हैं और मौलवी के बारे में पूछताछ करने लगा। जब मुजावर ने मौलवी का पता नहीं बताया तो आरोपी ने बहस शुरू कर दी। बहस के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उस व्यक्ति ने लाठी से मुजावर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मजार पर इकट्ठा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावर को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

अज्ञात हमलावर की तलाश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की एफआईआर दर्ज कर अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का पूरा खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्था के स्थल पर अपराध की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

Location : 

Published :