Moradabad Crime News: घर में सो रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

मुरादाबाद में हमलावार ने घर में घुस कर किया महिला पर वार, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 12 June 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: जिले के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रात्रि के समय घर में घुसकर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से की गई इस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात उस समय हुई जब महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर में अकेली दो बच्चों के साथ रह रही थी। बुधवार रात अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला किया। अचानक हुए हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के समय बच्चे घर में ही मौजूद थे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुँचाया।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

सुबह जब आसपास के लोगों ने महिला का शव देखा, तो पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुन्दरकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।

हत्या की वजह

पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश या किसी जान-पहचान वाले द्वारा की गई साजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी (CO) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

लोगों में डर का माहौल

महिला की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

गहराई से जांच जारी

यह घटना न केवल एक महिला की जान ले गई, बल्कि दो मासूम बच्चों को अनाथ भी कर गई है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Location : 

Published :