Moradabad Accident: भाजपा नेता की स्कार्पियो से मासूम की मौत, चालक फरार; जानें पूरा मामला

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष की स्कार्पियो गाड़ी ने एक मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 May 2025, 6:47 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: जनपद के मुंडापांडे थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष की स्कार्पियो गाड़ी ने एक मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में बारात चल रही थी और भीड़भाड़ के बीच तेज रफ्तार गाड़ी ने मासूम को कुचल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चे की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जिस स्कार्पियो वाहन से हादसा हुआ, वह सफेद रंग की है और उसके आगे शीशे पर "भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिलाध्यक्ष रामपुर" लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गाड़ी में शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थीं और चालक शराब के नशे में था।

गांव में तेज रफ्तार से लगा रही चक्कर

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त गाड़ी बारात के दौरान बार-बार गांव में तेज रफ्तार से चक्कर लगा रही थी और उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।

मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करते हुए वाहन को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया। साथ ही मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे से मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

उच्च स्तरीय जांच और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों और परिजनों ने इस घटना को लापरवाही और राजनीतिक प्रभाव से जुड़ा बताते हुए उच्च स्तरीय जांच और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद या राजनीतिक दल से जुड़ा हो।

Location : 

Published : 

No related posts found.