

एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दो वाहनों की टक्कर के बाद जमकर हुई मारपीट ( सोर्स - रिपोर्टर )
मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को सरधना रोड स्थित ड्रीम सिटी कॉलोनी के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मेरठ की तरफ से आ रही एक कार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से बातचीत में घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहगीरों को बीच-बचाव करना पड़ा। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसने दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत करने की कोशिश की।
मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने खुद को सरधना क्षेत्र के एक गांव का निवासी और भारतीय सेना का जवान बताया। उसका कहना था कि कार सवार लोगों ने अचानक इंडिकेटर दे दिया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर उनकी मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। उसका दावा था कि टक्कर में उसकी कोई गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी कार सवारों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी।
वहीं दूसरी ओर, कार सवार अनिल नामक युवक, जो सरधना रोड का निवासी बताया जा रहा है, ने आरोप लगाया कि वह अपनी नई कार लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आए और कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का टायर फट गया और पिछला बंपर टूट गया। अनिल ने यह भी आरोप लगाया कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में थे और उनमें से एक खुद को फौजी बता रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना के चलते कुछ समय के लिए सरधना रोड पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।