Mau Crime News: पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को दबोचा, तीन करोड़ का गांजा बरामद

पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 20 कुंटल गांजा बरामद किया गया है, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 May 2025, 7:17 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 20 कुंटल गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह गांजा डीसीएम गाड़ी में छुपाकर आसाम से लखनऊ ले जाया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तस्कर ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए गांजे को बड़ी ही चालाकी से आर्मी के बक्से में छुपाकर, उसके चारों तरफ घरेलू सामान भरकर रखा था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गांजे की तस्करी को वैध दिखाने के लिए उसने एक फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर तैयार कर आर्मी जवान के नाम पर बक्सा बनवाया था।

तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद

मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसओजी, और स्वाट टीम ने ख्वाज़ा जहांपुर थाना क्षेत्र के पास घेराबंदी कर डीसीएम गाड़ी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पकड़ा गया तस्कर सुल्तानपुर जिले का निवासी है और लंबे समय से गांजे की तस्करी में सक्रिय बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि ये गांजा कहां ले जाया जा रहा था और पहले भी कितनी बार जा चुका है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

तीन करोड़ का गांजा बरामद ( सोर्स - रिपोर्टर )

तीन करोड़ का गांजा बरामद ( सोर्स - रिपोर्टर )

बेहद सतर्कता से अंजाम देने की हुई कोशिश

इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने टीम को बधाई दी और खुलासा करते हुए बताया कि यह एक सुनियोजित और हाई-प्रोफाइल तस्करी का मामला था, जिसे बेहद सतर्कता से अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना से एक बड़ा अपराध होने से पहले ही रोक लिया गया।

नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई से जिले में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Location : 

Published :