

पीलीभीत में एक युवक द्वारा चुपचाप दूसरी शादी करना उसके लिए भारी पड़ गया। जिसने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली थी। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए खबर
घायल युवक ( सोर्स - रिपोर्टर )
Pilibhith: जनपद के पूरनपुर इलाके में एक युवक द्वारा चुपचाप दूसरी शादी करना उसके लिए भारी पड़ गया। गांव ढका निवासी नियाजउद्दीन ने छह महीने पहले अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली थी। जब पहली पत्नी के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो वे आगबबूला हो उठे और युवक के घर पहुंचकर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, नियाजउद्दीन की पहली शादी बिठौरा कला गांव की एक युवती से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन कुछ समय बाद रिश्तों में खटास आ गई। इस बीच नियाजउद्दीन ने चुपचाप दूसरी शादी कर ली, जिसकी भनक तक पहली पत्नी और उसके परिजनों को नहीं लगी।
हाल ही में जब पहली पत्नी के परिवार को नियाजउद्दीन की दूसरी शादी के बारे में जानकारी मिली, तो वे बेहद आक्रोशित हो गए। रविवार को गुस्से में तमतमाए परिजन नियाजउद्दीन के घर पहुंच गए और बिना कुछ सुने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पूरनपुर पुलिस हरकत में आई। थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नियाजउद्दीन ने पारिवारिक सहमति से दूसरी शादी की होती या पहली पत्नी को जानकारी दी होती, तो शायद हालात इतने बिगड़ते नहीं। दूसरी ओर, कुछ लोगों का कहना है कि हिंसा किसी भी स्थिति में उचित नहीं है और कानून के जरिए न्याय लिया जाना चाहिए।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, पीड़ित युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।