Jalaun Crime News: पूर्व सैनिक की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा, जान से मारने की दी धमकी

नगर में एक सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा खरीदी गई जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 May 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

उरई: शहर कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर में एक सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा खरीदी गई जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित पूर्व सैनिक ने अपने साथी सैनिकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित गिरेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह, निवासी सुशील नगर, जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2017 में मिले पेंशन फंड से मौजा मिनौरा, कालपी में झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे स्थित खसरा नंबर 90/1 में 523 वर्ग मीटर (13 डिसमिल) जमीन 31 जुलाई 2020 को लाखन सिंह पुत्र राधे निवासी ग्राम मिनौरा से खरीदी थी। भूमि की रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज सभी वैध दस्तावेजों के साथ पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई थी।

जान से मारने की दी धमकी

पूर्व सैनिक ने बताया कि वह अस्वस्थ होने के कारण लंबे समय तक जमीन पर निर्माण नहीं करा सके। हाल ही में 18 मई 2025 को उन्होंने ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट, सरिया आदि सामग्री मंगवाकर 20 मई से निर्माण कार्य शुरू करवाया था लेकिन 21 मई को सुबह करीब 10 बजे सुबोध राजपूत निवासी बन्धौली, बृजेन्द्र सिंह और लाखन सिंह निवासी मिनौरा, नीरज निवासी महुआ अकोनी (महोबा), और प्रिंस राजपूत निवासी सरसई (हमीरपुर) सहित कुछ अन्य अज्ञात लोग हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए निर्माण कार्य रुकवाया।

आरोपियों ने की 20 लाख रुपये की मांग

पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने कहा कि यदि निर्माण कार्य जारी रखना है तो 20 लाख रुपये देने होंगे। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन पर बंदूक तान दी और धमकी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर मांगी गई राशि नहीं दी गई, तो निर्माण नहीं करने दिया जाएगा और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पूर्व सैनिक ने जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप कर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक देशसेवा कर लौटे सैनिक के साथ इस प्रकार की धमकी और जबरन वसूली लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :