Site icon Hindi Dynamite News

मुज़फ्फरनगर के जंगलों में चली गोलियां, पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को दबोचा

क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जबकि तीसरा पकड़ा गया। पुलिस ने घटनास्थल से कार, पिस्टल और तमंचे बरामद किए हैं और अपराधियों के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मुज़फ्फरनगर के जंगलों में चली गोलियां, पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को दबोचा

Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। रविवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल, दो तमंचे और एक कार बरामद की गई है।

अपराधियों की तलाश में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी इलाके में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने उनके ठिकानों पर दबिश दी। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, बदमाशों ने कार से भागने की कोशिश की। मुठभेड़ के दौरान कार का टायर फट गया, जिससे बदमाशों की गाड़ी जंगल के पास रुक गई। खुद को पुलिस से घिरता देखकर, उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी विराज और असर घायल हो गए।

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें सुरक्षा के बीच पुलिस कस्टडी में रखा गया है। मुठभेड़ स्थल से एक कार, एक पिस्टल, दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें लूट, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।

सलेमपुर फायरिंग केस के आरोपी निकले बदमाश

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए बदमाश वही हैं जिन्होंने दो दिन पहले सलेमपुर क्षेत्र में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसका इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस तब से ही इन अपराधियों की तलाश में थी। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि “सलेमपुर फायरिंग केस में शामिल बदमाशों की पहचान पहले ही हो गई थी। हमारी टीमें लगातार इनकी तलाश में थीं। आज मुठभेड़ के दौरान तीनों को दबोच लिया गया।”

‘अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति’

मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा, “जो भी कानून तोड़ेगा, उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। घायल अपराधियों से पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।”

पुलिस की गश्त बढ़ाई गई

इस मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोग घरों में दुबक गए। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और देर रात तक लगातार गश्त जारी रखी।

Exit mobile version