गोरखपुर: विवाहिता की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी, चिता सजने से पहले मयके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

गोरखपुर: विवाहिता की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी, चिता सजने से पहले मयके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,पढिए पूरी खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 July 2025, 8:41 PM IST

Gorakhpur: उरुवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चिता सजने ही वाली थी, अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी की जा रही थीं, लेकिन ऐन वक्त पर मायके वालों ने पहुंचकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

तीन दिन पहले ही मायके से लौटी थी किरन

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार मृतका की पहचान पहाड़पुर निवासी जितेंद्र यादव की पत्नी 26 वर्षीय किरन यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, किरन तीन दिन पूर्व ही मायके, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भैंसही गांव से लौटकर ससुराल आई थी। गांव वालों का कहना है कि वह बिल्कुल सामान्य थी और खुश भी दिख रही थी। लेकिन बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे अचानक उसकी मौत की खबर ने पूरे गांव को सन्न कर दिया।

चिता के पास पहुंचा मायका पक्ष, हत्या की आशंका जताई

घटना की खबर किसी ग्रामीण ने फोन कर मृतका के मायके वालों को दे दी। सूचना मिलते ही किरन के चाचा बुझारत यादव और आशुतोष यादव गांव पहुंच गए। चिता तैयार थी, अंतिम संस्कार का समय नजदीक था, लेकिन शव देखते ही मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। किरन के चाचा ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को जल्दी से जला देने की साजिश का आरोप लगाते हुए तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी।

पुलिस ने पति और सास को लिया हिरासत में

मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस ने मृतका के पति जितेंद्र यादव और उसकी सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का सही खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गांव में दबी जुबान से कई चर्चाएं, परिवार में पसरा मातम

घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। वहीं मायके और ससुराल दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। किरन की मौत से मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां और चाची बेसुध पड़ी हैं, वहीं किरन के दो छोटे बच्चों की मासूम निगाहें मां को ढूंढती नजर आ रही हैं।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

थाना उरुवा प्रभारी का कहना है कि मायके वालों की तहरीर मिलने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 July 2025, 8:41 PM IST