जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना सिकरीगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में वांछित आरोपी विनीत को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
Gorakhpur: जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना सिकरीगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में वांछित आरोपी विनीत को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किए गए 3100 रुपये भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं भी बढ़ा दी हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में संचालित की गई। प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक कुमार की टीम ने तकनीकी व मैदानी कार्य के आधार पर आरोपी तक पहुँच बनाई। टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार राय, विकास कुमार तथा कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
Gorakhpur News: गोरखपुर में दो नाबालिग युवती अचानक हुई लापता, इलाके में दहशत
25 नवंबर 2025 की रात दुकान स्वामी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से दुकान में घुस गया और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी अगले दिन पुलिस को देते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर थाना सिकरीगंज में मु.अ.सं. 428/2025 धारा 305(क), 331(4) भा.दं.सं. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण, सर्विलांस की सहायता और स्थानीय स्रोतों की जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच में विनीत पुत्र पिंटू निवासी कुरी बाजार, बेलघाट का नाम सामने आया। तत्काल टीम ने उसकी तलाश शुरू की और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर उसके कब्जे से चोरी के रुपए 3100 रुपये बरामद हुए।
बरामदगी और आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा.दं.सं. की बढ़ोतरी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह किसी और चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।
Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर हॉस्पिटल परिसर में बोलेरो ने मचाई अफरा-तफरी, 16 वाहन रौंदे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिकरीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की इस सफल कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में राहत महसूस की जा रही है।