गोरखपुर: दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुक़दमा, प्रताड़ना से त्रस्त नवविवाहिता एक लाख की मांग का आरोप

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डांडीखास में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच तेज कर दी है। पढिए पूरी खबर

Updated : 6 December 2025, 8:02 PM IST

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डांडीखास में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच तेज कर दी है।

क्या है पूरी खबर?

मिली जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मरचीपार गांव निवासी सोमनाथ गौंड ने गोला थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री ज्योति की शादी इसी वर्ष 22 मई को निर्भय गौंड निवासी डांडी, थाना गोला से हुई थी। विवाह के समय प्रार्थी ने अपनी हैसियत से अधिक लगभग ढाई लाख रुपये नगद, सोने के आभूषण और घरेलू सामान दिया था। बावजूद इसके, शादी के मात्र एक माह बाद से ही ज्योति को कम दहेज लाने के ताने सुनने को मिलने लगे।

शारीरिक और मानसिक दबाव

तहरीर के अनुसार, पति निर्भय गौंड, ननद खुशी, देवर अजय तथा ससुर जीतन प्रसाद मिलकर ज्योति को लगातार प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल देने की धमकी देते थे। ज्योति पर शारीरिक और मानसिक दबाव इतना बढ़ा दिया गया कि वह असहाय हो गई।

चिंता और तनाव

पीड़िता के पिता ने बताया कि हाल ही में ससुराल वालों ने ज्योति को सीधे दिल्ली उसके पिता के पास भेज दिया और स्पष्ट कहा कि जब तक एक लाख रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक उसकी विदाई नहीं होगी। इस परिस्थिति में पीड़ित परिवार गहरी चिंता और तनाव में है तथा न्याय की उम्मीद में प्रशासन की शरण में पहुंचा है।

गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारी तेज…DM–SSP ने की सुरक्षा व्यवस्था की हाई-लेवल समीक्षा , निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण

परिवार का कहना है कि विवाहिता ने अपने ससुराल को बसाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन प्रताड़ना लगातार बढ़ती चली गई। दहेज की मांग और मानसिक उत्पीड़न के चलते वह असहनीय स्थिति में पहुंच गई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचाना पड़ा। थाना गोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत आईपीसी की उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की विवेचना कर रही है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

मैनपुरी: किशनी बाईपास पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित, इलाके में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि दहेज की वजह से आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे समाज में रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और पीड़िता को सुरक्षित वातावरण मिल सके। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 6 December 2025, 8:02 PM IST