गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में पेंशनर सुभाष चंद्र मौर्य को जीवित प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर ठगों ने 4.14 लाख रुपये का चूना लगा दिया। सहजनवा के जिगिना वार्ड निवासी मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेंशन अपडेट के नाम पर ठगी
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गीडा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सहजनवा नगर पंचायत के जिगिना वार्ड एक निवासी और पेंशनर सुभाष चंद्र मौर्य के खाते से जालसाजों ने जीवित प्रमाण पत्र अपडेट कराने के बहाने 4.14 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को सुभाष चंद्र मौर्य के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और बड़ी चालाकी से कहा कि चूंकि वह पेंशनर हैं, इसलिए उनका जीवित प्रमाण पत्र अपडेट होना जरूरी है। यदि यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की गई, तो पेंशन रोक दी जाएगी। पेंशन का नाम सुनते ही बुजुर्ग घबरा गए और पूरा भरोसा जालसाज की बातों पर कर लिया।
गोरखपुर में “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान तेज, पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर महिलाओं को किया जागरूक
जालसाज ने बड़ी सफाई से उनसे बैंक खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। पीड़ित को यह आभास भी नहीं हुआ कि वह ठगी के जाल में फंस रहे हैं। अगले ही दिन, 21 नवंबर को उसी नंबर से दोबारा कॉल आया। इस बार बदमाश ने कहा कि “सर, बस पांच मिनट रुकिए, आपका अपडेट पूरा कर रहा हूँ…” इसी बीच पीड़ित इंतजार करते रहे और उसी दौरान जालसाज उनके खाते से 4 लाख 14 हजार रुपये निकाल ले गया। जैसे ही मोबाइल पर रकम निकासी का मैसेज आया, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़ित ने तुरंत गीडा थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अज्ञात जालसाज के खिलाफ धारा संबद्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से उस नंबर की लोकेशन और लेन-देन के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बुजुर्ग पेंशनरों को निशाना बनाकर की जाने वाली ठगी की यह ताजा वारदात न केवल बैंक संबंधित सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि यह भी दिखाती है कि जालसाज किस तरह सरकारी योजनाओं और बैंकिंग प्रक्रियाओं का बहाना बनाकर भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं।
Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर हॉस्पिटल परिसर में बोलेरो ने मचाई अफरा-तफरी, 16 वाहन रौंदे
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बैंक कर्मचारी फोन पर कभी भी खाता संख्या, OTP, ATM नंबर या अन्य गोपनीय जानकारी नहीं मांगता। ऐसे किसी भी कॉल पर भरोसा ना करें और तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।