

एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बंगारा गांव में रविवार रात को अचानक फायरिंग होने लगी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच
आगरा: आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बंगारा गांव में रविवार रात को एक युवक के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फायरिंग के दौरान गोली घर की छत पर रखी टंकी पर लगने से टंकी फट गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गोली के शिकार घर की छत पर रखी टंकी को नुकसान पहुंचा और घटनास्थल से कारतूस भी बरामद हुए।
घटना के बाद मौके पर एसीपी (एडिशनल सिटी पुलिस कमिश्नर) के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू की। पीड़ित ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला?
बंगारा गांव में रहने वाले एक युवक के घर रविवार रात को अचानक फायरिंग की आवाजें आईं। बताया गया कि गोलियां घर की छत पर रखी एक टंकी पर लगीं, जिससे टंकी फट गई और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस भी बरामद किए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी और इसमें तीन नामजद आरोपियों के अलावा चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया लेकिन गोली किसी गंभीर घटना का कारण नहीं बनी क्योंकि छत पर रखी टंकी को ही निशाना बनाया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए काम शुरू कर दिया है। एसीपी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी जल्दी ही गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के लिए सभी जरूरी जांच कर रही है, ताकि फायरिंग के असल कारणों का पता चल सके।
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद बंगारा गांव में दहशत का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह हमला क्यों किया गया और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा हो सके। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि आगे ऐसी कोई अनहोनी घटना न घटे। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे और कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।