इटावा कथावाचकों पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली रेनू तिवारी पर हुआ एक्शन, जानें अब क्या हुआ

इटावा में भागवत कथा वाचक और उनके सहयोगी के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले में अब रेनू तिवारी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 June 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

Etawah News: जिले में भागवत कथा वाचक और उनके सहयोगी के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने अब रेनू तिवारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह वही महिला हैं जिन्होंने भागवत कथा वाचक और उनके सहयोगी पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,इस विवाद के चलते मामला काफी तूल पकड़ चुका है और अब रेनू तिवारी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने और शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

पुलिस ने रेनू तिवारी के खिलाफ जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इटावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर किए गए इस विवादित बयान को लेकर रेनू तिवारी के खिलाफ धारा 196/299/352 बीएनएस 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि रेनू तिवारी के बयान से सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा है और इससे कानून-व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

पुलिस द्वारा जारी किया प्रेस नोट

इस मामले में इटावा पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि रेनू तिवारी के खिलाफ दादरपुर थाना बकेवर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस तरह के बयान से समाज में तनाव पैदा हो सकता है, और इसलिए इस पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवादित वीडियो

रेनू तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था, जिसमें वह यादव जाति पर विवादित और अभद्र टिप्पणी करती हुई नजर आ रही थीं। वीडियो में रेनू तिवारी कह रही हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से एडिट किया गया है और सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाई गई है। हालांकि, वायरल वीडियो के बाद इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया और समाजवादी पार्टी ने रेनू तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

पुलिस ने अराजक तत्वों पर की कार्रवाई

इटावा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर इस विवादित वीडियो को लेकर भ्रामक और अभद्र पोस्ट करने वाले 11 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, इस मामले में 8 अन्य केस भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में शांति बनी रहे।

रेनू तिवारी के खिलाफ उठाई आवाज

इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रेनू तिवारी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया था। उनका कहना था कि रेनू तिवारी द्वारा यादव जाति पर की गई टिप्पणी समाज में जातीय भेदभाव और घृणा को बढ़ावा देती है। सपा ने इस विवाद को लेकर रेनू तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोला और मामले की न्यायिक जांच की मांग की।

Location : 

Published :