देवरिया में रफ्तार का कहर: बहन की मौत की खबर सुनकर निकला परिवार, रास्ते में ही छिन गया बेटी का साथ

देवरिया में तेज रफ्तार गैस टैंकर की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। परिवार बहन की मौत की सूचना पर जा रहा था, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक ही दिन में दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 January 2026, 3:50 PM IST

Deoria: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बहन की मौत की सूचना मिलने पर शोक में डूबा परिवार अभी मंज़िल तक पहुंचा भी नहीं था कि रास्ते में ही एक और दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार सुबह एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया, जिसमें 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बहन की मौत पर जा रहा था परिवार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा देवरिया जनपद के रुद्रपुर–कपरवार मार्ग पर मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास हुआ। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड निवासी आयशा खातून अपने देवर गौशुल आलम (32) और बेटी शबीना रैनी (18) के साथ बाइक से मईल जा रही थीं। उन्हें आयशा की बहन के निधन की सूचना मिली थी, जिसके बाद परिवार गहरे शोक में वहां के लिए रवाना हुआ था।

पीछे से आए टैंकर ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक को गौशुल आलम चला रहे थे। जैसे ही वे महेन विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में शबीना रैनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Deoria News: देवरिया में आवारा पशुओं और नीलगायों का आतंक, किसान बेहाल

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल आयशा खातून और गौशुल आलम को आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एक बेटी, जो पहले ही शोक में थी

बताया जा रहा है कि शबीना रैनी पहले से ही अपनी मौसी की मौत की खबर से सदमे में थी। किसी को अंदेशा नहीं था कि जिस रास्ते पर वह शोक मनाने जा रही है, वहीं उसकी जिंदगी का सफर खत्म हो जाएगा। परिवार के लोग बार-बार यही कहते नजर आए “जिसे सांत्वना देने जा रहे थे, उसी से पहले बेटी हमें छोड़ गई।”

रुद्रपुर नगर में शोक की लहर

शबीना की मौत की खबर जैसे ही रुद्रपुर नगर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा कि हर आंख नम हो गई। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का घर पर तांता लग गया। लोग कुदरत के इस क्रूर खेल को कोसते नजर आए।

देवरिया में फैली सनसनी: पुलिया के नीचे झुलसा मिला युवक, जानें फिर क्या हुआ?

दो परिवारों पर एक साथ टूटा दुख

इस हादसे ने दो परिवारों को एक साथ गहरे दुख में डुबो दिया। एक ओर आयशा खातून अपनी बहन की मौत का गम लेकर निकली थीं, दूसरी ओर उसी सफर में अपनी जवान बेटी को खो बैठीं। परिजनों का कहना है कि शबीना घर की सबसे चंचल और होनहार बेटी थी। उसकी असमय मौत से पूरा परिवार टूट गया है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने पर मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गैस टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 11 January 2026, 3:50 PM IST