Site icon Hindi Dynamite News

फर्जी DIG ने किया नोएडा के 3 कारोबारियों का अपहरण, खुद को पंजाब पुलिस बताकर कर दिया बड़ा कांड

लुधियाना में पुलिसकर्मियों और प्राइवेट व्यक्तियों की गैंग ने मिलकर फर्जी रेड की और 3 व्यापारियों को अगवा कर लिया। खुद को DIG-SP-DSP बताकर उनसे करोड़ों की मांग की गई। पुलिस जांच में खुलासा होते ही मामला दर्ज हुआ और एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
फर्जी DIG ने किया नोएडा के 3 कारोबारियों का अपहरण, खुद को पंजाब पुलिस बताकर कर दिया बड़ा कांड

Noida/Punjab: पंजाब के लुधियाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ पुलिसकर्मियों और एक राजनीतिक संपर्क वाले व्यक्ति ने मिलकर नोएडा के कॉल सेंटर में फर्जी रेड की और तीन कारोबारियों को अगवा कर लिया। इस रेड को असली पुलिस कार्रवाई का रूप देने के लिए आरोपियों ने खुद को DIG, SP और DSP तक घोषित कर दिया। इस फर्जीवाड़े के पीछे एकमात्र मकसद था- करोड़ों की वसूली।

खुद को DIG तक बता दिया

पुलिस जांच में सामने आया है कि ASI कुलदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह, और एक स्थानीय नेता सहित 7 लोगों ने मिलकर इस योजना को अंजाम दिया। रेड के दौरान बलविंदर ने खुद को SP बताया। जबकि गगनदीप सिंह उर्फ ‘एप्पल’ ने DSP बनने का दावा किया। एक अन्य आरोपी करनदीप सिंह हथियार लेकर बलविंदर का गनमैन बन गया। एक प्राइवेट व्यक्ति ने तो खुद को DIG तक बता दिया।

लद्दाख में भड़के Gen-Z: पूर्ण राज्य की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन, जानें क्या है ताजा अपडेट

नोएडा से अगवा कर लाए, ढाबे में रखा बंद

तीनों व्यापारी तरुण अग्रवाल, हेरत शाह और थुराई राज नोएडा में अपने कॉल सेंटर में काम कर रहे थे। तभी ये लोग वहां पहुंचे और स्टाफ को किनारे कर मोबाइल-लैपटॉप छीन लिए। फिर तीनों को दो गाड़ियों में जबरन बैठाकर लुधियाना लाया गया और जिमीदारा ढाबा के एक कमरे में रातभर बंद रखा।

पहले मांगे 10 करोड़, फिर 5 करोड़ और अंत में 70 लाख

लुधियाना पहुंचने के बाद आरोपियों ने कहा कि छोड़ने के लिए 10 करोड़ देने होंगे। मोलभाव करते-करते ये रकम 5 करोड़ तक लाई गई और अंत में 70 लाख पर रुकने की धमकी दी गई। घरवालों से WhatsApp कॉल पर 2 करोड़ मांगे गए। जब पीड़ितों ने पैसे देने से मना किया तो उन्हें धमकाया गया और शारीरिक प्रताड़ना दी गई।

महाराजा एक्सप्रेस से मथुरा पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डॉलर और गिफ्ट कार्ड भी जबरन ट्रांसफर

तरुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी करनदीप सिंह ने उसके फोन से 999 और 3650 USDT (करीब 4.12 लाख रुपये) खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। साथ ही जबरदस्ती यूपीआई पिन लेकर 1 लाख रुपये के गिफ्ट कार्ड भी खरीदे गए। आईफोन, पोको फोन और एप्पल वॉच भी लूट लिए गए।

थाने पहुंचने पर खुली पोल

आखिर में जब पीड़ितों को खन्ना थाने ले जाया गया तो SI नरपिंदर पाल सिंह को पूरा मामला संदिग्ध लगा। पूछताछ में पीड़ितों ने सच्चाई बताई। सख्ती से पूछने पर ASI और हेड कॉन्स्टेबल ने जुर्म कबूल कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी करनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार हैं।

AAP विधायक ने किया पल्ला झाड़ा

एक आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ ‘एप्पल’ को लुधियाना की आप विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि, विधायक ने इससे साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा, “वह कभी-कभी दफ्तर आता था, लेकिन उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मेरी सरकार में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है।” फिलहाल, खन्ना पुलिस ने BNS की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। DSP (डिटेक्टिव) मोहित सिंगला ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version