Crime News : शाहजंहापुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’की चर्चा से भड़का युवक, खेला खूनी खेल, जानें पूरा मामला

शाहजहांपुर में भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की चर्चा के दौरान सब्जी मंडी में हुआ खूनी खेल। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 7 May 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: जनपद में पुवायां थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मगदपुर खुर्द गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 12 वर्षीय सुरजीत, जो लालबहादुर का पुत्र है, बुधवार यानी आज सुबह सब्जी मंडी गया था। वहां अपने दोस्तों के साथ बातचीत के दौरान उसने भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की चर्चा शुरू की। इस चर्चा के दौरान वहां मौजूद पुवायां कस्बे के मोहल्ला कटरा बाजार निवासी एक युवक ने इस पर आपत्ति जताई और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जब सुरजीत ने गाली देने से मना किया, तो युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार बालक के हाथ पर लगा। वार इतना खतरनाक था कि जिससे वह लड़का घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला करने के बाद आरोपी युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। यह सब देखकर मंडी में मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, हमलावर का एक और साथी था जो भागने में सफल रहा। उसकी तालाश जारी है।

घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

घायल सुरजीत को तुरंत पुवायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बालक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में संगठन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

लोगों में उस लड़के को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। लोगों ने देश विरोधी नारेबाजी करने वाले युवक के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस विषय में थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे आगे से कोई इस तरह की हिमाकत करने की कोशिश ना करे।

Location : 
  • Shahjahanpur

Published : 
  • 7 May 2025, 5:31 PM IST

Related News

No related posts found.