

असलहे के बल पर एक महिला को बंधक बनाने और उसका मानसिक व शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
थाना जरीफनगर जनपद बदायूं
बदायूं: जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में असलहे के बल पर एक महिला को बंधक बनाने और उसका मानसिक व शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप गांव के ही एक युवक पर है, जिसकी डेयरी पर महिला को कथित रूप से बंधक बनाकर रखा गया। घटना के संबंध में महिला के पति ने तीन दिन पहले ही पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपनी डेयरी पर ले गया और वहां उसे जबरन बंद कर दिया। महिला के पति ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने उसकी पत्नी के साथ न सिर्फ मानसिक और शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसे धमकाने के लिए असलहे का भी इस्तेमाल किया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने किसी की नहीं सुनी।
तीन दिन पहले महिला के पति ने थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी की डेयरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियों के सुराग भी मिले हैं, जिन्हें तकनीकी साक्ष्य के तौर पर देखा जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और उसके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। जरीफनगर थाना पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द ही सभी तथ्य सामने लाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और ग्रामीणों में भी इसको लेकर नाराजगी है। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।
No related posts found.