Site icon Hindi Dynamite News

Rohtas Crime: रोहतास जिले में अचानक हड़कंप! गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका; जानें पूरा मामला

बिहार के रोहतास जिले में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rohtas Crime: रोहतास जिले में अचानक हड़कंप! गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका; जानें पूरा मामला

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। पूरा मामला दिनारा थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय पंकज पांडे और स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस वर्मा के रुप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहां शनिवार रात को अलग-अलग गावों में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर दो युवकों की जान ले ली। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय पंकज पांडे और स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस वर्मा के रुप में हुई है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के दिल्ली आवास में बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें पूरा अपडेट

पुलिस ने हत्याकांड के संदर्भ में तुरंत कार्रवाई किया

पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दी गई। जिसपे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  कल  तोड़ा गांव के निवासी टूना पांडे और रिंटू पांड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने की बड़ी कार्रवाई: बिहार-झारखंड में ED का बड़ा एक्शन, जानें क्या था पूरा मामला

हत्या की वजह क्या है?

पुलिस द्वारा बताया गया कि पंकज पांड़े की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई । तो वही प्रिस पांडे के हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। लेकिन ये हत्या उस समय घटित हुई जब प्रिंस अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से आभूषणों से भरा झोला छीनकर, गोली चला दिया। अपराधियों ने प्रिंस को सीने और दाहिने हाथ में कुल 3 गोलियां मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के बदले गए डीएम

परिजनों ने हत्याकांड़ से जुड़े चौकाने वाली बातें बताईं

पंकज पांडे के भाई ने हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम बातें बताई। कुछ दिन पहले मृतक का विवाद गांव के कुछ लोगों के साथ हुआ था। जिसमें पिटाइ के कारण उसकी हाथ की हड्डी टूट गई थी। उस घटना के बाद से ही परिवार में  तनाव बना हुआ था। बीता रात पंकज एक शादी में शामिल होने गया था। जहां वह एक दूकान के बाहर बैठा हुआ था। तभी अज्ञात बदमाशों ने आकर उसे गोली मार दी।

कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र ने एसपी को पत्र लिखा

इस हत्याकांड़ से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गया है। घटना के बाद, दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार में प्रिंस कुमार के हत्या की वारदा को लेकर कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान ने रोहतास के एसपी  को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। पत्र में उन्होने कहा कि जिले में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है। उन्होन मांग की है कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में शआमिल अपराधियों को गिरफ्तार करके स्पीडी ट्रायल चलाया जाए और उन्हे कठोर सजा दिलाई जाए।

Exit mobile version