Crime News Ballia: पेट्रोल उड़ेलकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर; जानिए क्या थी वजह?

आमडारी गांव में मंगलवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 27 May 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में मंगलवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक की पहचान फैयाज अहमद पुत्र गुड्डू अंसारी के रूप में हुई है, जो हाल ही में गुजरात से वापस अपने गांव लौटा था। घटना के बाद परिवार वालों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक फैयाज का शरीर लगभग 80 फीसदी तक जल चुका है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना सुबह करीब सात बजे की है जब गांव में अचानक चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने देखा कि फैयाज आग की लपटों में घिरा हुआ है। आनन-फानन में आग बुझाई गई और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। परिजनों के मुताबिक युवक मंगलवार को ही गुजरात से लौटा था और वह काफी तनाव में दिख रहा था, हालांकि आत्महत्या की कोशिश के पीछे की असल वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस कर रही घटनास्थल की जांच

फैयाज की अभी तक शादी नहीं हुई थी और उसके परिवार वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके। फेफना थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और युवक के ठीक होने के बाद उसके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना को लेकर अफरा-तफरी और मायूसी का माहौल

यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत तनाव जैसे मुद्दों को उजागर करती है। किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन में आए तनाव को संवाद और सहारे से हल किया जा सकता है। फैयाज की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की संभावना जताई है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जुट गई है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर अफरा-तफरी और मायूसी का माहौल है।

Location : 

Published : 

No related posts found.