

चरियांव बुजुर्ग गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
राकेश कुमार ( मृतक ) ग्राम जैतपुरा ( सोर्स - रिपोर्टर )
देवरिया: जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। शुक्रवार की रात चरियांव बुजुर्ग गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा निवासी राकेश कुमार (34 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय पन्नेलाल के रूप में हुई है। राकेश एक बरात में शामिल होने के लिए गांव से निकला था, लेकिन वापसी के दौरान उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जैतपुरा गांव से बारात गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चरियांव बुजुर्ग निवासी तुफानी प्रसाद के यहां गई थी। राकेश भी उसी बरात में शामिल था और भोजन करने के बाद वह घर लौटने के लिए निकल पड़ा था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव ग्राम खैराबनुआ के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के पास ही उसकी बाइक भी गड्ढे में गिरी हुई पाई गई, जिससे उसकी पहचान तुरंत हो सकी।
राकेश की मौत की खबर मिलते ही बारात की खुशियों में मातम छा गया। परिजनों को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। राकेश अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसके दो छोटे बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर गौरीबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। प्रारंभिक तौर पर मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
गांव में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है और लोग इस आकस्मिक मौत को लेकर गहरे दुख में हैं। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण छुपा है। इस घटना की बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।